
Donald Trump issues a 25% tariff threat to Apple over India-based iPhone manufacturing — Shah Times Exclusive
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा—’iPhone का निर्माण अमेरिका में ही हो, Apple के भारत में बढ़ते निवेश पर जताई आपत्ति
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple को चेतावनी दी है कि अगर iPhone का निर्माण भारत में हुआ तो कंपनी को 25% आयात शुल्क देना होगा। जानिए क्या है पूरा मामला।
नई दिल्ली, (Shah Times)।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर Apple कंपनी को भारत में iPhone निर्माण को लेकर तीखी चेतावनी दी है। ट्रंप ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर कहा कि अगर अमेरिका में बिकने वाले iPhone का निर्माण भारत या किसी अन्य देश में किया गया तो Apple को अमेरिका को 25 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) देना होगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने Apple के सीईओ टिम कुक को पहले ही इस बारे में आगाह कर दिया है। ट्रंप ने लिखा, “मैंने बहुत पहले टिम कुक से कह दिया था कि मैं चाहता हूं कि अमेरिका में बिकने वाले iPhone, अमेरिका में ही बनाए जाएं। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें 25% टैरिफ देना होगा।”
ट्रंप ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब Apple भारत में अपने विनिर्माण को तेजी से बढ़ा रहा है। कंपनी की योजना है कि अगले कुछ वर्षों में भारत, उसके कुल iPhone निर्माण का 25% हिस्सा बनाए, जिससे चीन पर निर्भरता घटाई जा सके।
गौरतलब है कि यह पिछले दस दिनों में दूसरी बार है जब ट्रंप ने Apple को भारत में निवेश को लेकर चेताया है। इससे पहले 15 मई को कतर की राजधानी दोहा में एक व्यापार सम्मेलन के दौरान ट्रंप ने कहा था, “भारत अपना ध्यान खुद रख सकता है। मैंने टिम कुक से कहा—‘मेरे दोस्त, मैं आपके साथ अच्छा व्यवहार कर रहा हूं लेकिन मैंने सुना है कि आप भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ा रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि आप ऐसा करें।’”
ट्रंप की यह बयानबाज़ी अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में उनकी सक्रियता को दर्शाती है, जहां वह ‘मेड इन अमेरिका’ अभियान को दोबारा केंद्र में लाना चाहते हैं। इस बयान के बाद अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों और Apple की वैश्विक रणनीति को लेकर नई बहस छिड़ गई है।
Apple ने पिछले कुछ वर्षों में भारत में iPhone के कई मॉडल्स का उत्पादन शुरू किया है। Foxconn, Pegatron और Wistron जैसे Apple के मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स भारत में फैक्ट्रियाँ चला रहे हैं। भारत सरकार की PLI (Production Linked Incentive) योजना के तहत Apple को कई रियायतें मिली हैं, जिससे कंपनी की भारत में हिस्सेदारी बढ़ रही है।
डोनाल्ड ट्रंप की यह चेतावनी ना सिर्फ Apple के लिए एक रणनीतिक चुनौती है, बल्कि भारत की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के लिए भी एक वैश्विक प्रतिक्रिया है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि Apple अपने वैश्विक विनिर्माण मॉडल में क्या बदलाव करता है और अमेरिका-भारत व्यापार संबंध किस दिशा में बढ़ते हैं।
#iPhoneIndia #DonaldTrump #AppleTariff #AppleIndia #MakeInIndia #AppleManufacturing #TechNews #InternationalRelations