
विश्व के सबसे बड़े ओलंपियाड, साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की और से आयोजित इंटरनेशनल ओलंपियाड परीक्षा 2023-24 में देहरादून के तीन छात्रों ने इंटरनेशनल रैंक हासिल की
देहरादून,(Shah Times)। विश्व के सबसे बड़े ओलंपियाड, साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की और से आयोजित इंटरनेशनल ओलंपियाड परीक्षा 2023-24 में देहरादून के तीन छात्रों ने इंटरनेशनल रैंक हासिल की है। जीसस एंड मैरी हाई स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा धृति पंवार ने इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में प्रथम स्थान प्राप्त किया, अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक और प्रमाण-पत्र प्राप्त किया।
दूसरी और समर वैली स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा हिया ने भी इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में दूसरा स्थान प्राप्त किया, अंतर्राष्ट्रीय रजत पदक और प्रमाण-पत्र प्राप्त किया और साथ ही साथ द एशियन स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा शांभवी ने भी इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में दूसरा स्थान प्राप्त किया, तथा अंतर्राष्ट्रीय रजत पदक और प्रमाण-पत्र प्राप्त किया।इस वर्ष के एसओएफ ओलंपियाड में 70 देशों के लगभग लाखो छात्रों ने भाग लिया, जिनमें देहरादून के 30,154 से अधिक छात्र शामिल थे। प्रतिभागियों में द आर्यन स्कूल, जीसस एंड मैरी स्कूल सहित देहरादून के प्रसिद्ध स्कूल शामिल थे।
साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) ने डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में एसओएफ ओलंपियाड विजेताओं 2023-24 की उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए 26 वां सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिसरा और प्रसिद्ध लेखक एवं स्तंभकार चेतन भगत भी मौजूद थे। समारोह में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिसरा ने 700 से अधिक उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “आर्टिफिसियल इंटलीजेंस का प्रयोग मात्र एक टूल की करना चाहिए, उन्होंने कहा की एआई इंसान का स्थान नहीं ले सकती।