विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ईवान हॉस्पिटल में लगा फ्री मेडिकल कैम्प

कैंप में 100 लोगों का मुफ्त हुआ इलाज बिगड़ते पर्यावरण से बढ़ रही बीमारियां: विजय जैन

*शाह टाइम्स संवाददाता* *मुजफ्फरनगर।* जिसमें 100 मरीजों का उपचार हुआ कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों से ग्रस्त 100 रोगियों की जांच की गई शिविर का शुभारंभ सुबह करीब 10 बजे हुआ शिविर में हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया हॉस्पिटल के ऑनर विजय कुमार जैन ने बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज का कैंप आयोजित किया गया, क्यूंकि बिगड़ता पर्यावरण ही आज के समय में बढ़ रही बीमारी का मुख्य कारण है ।

बढ़ती गर्मी को देखते हुए आज नि:शुल्क मेडिकल कैंप आयोजित हुआ जिसमें लोगों को हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया और कैल्शियम और न्यूरोपैथी टेस्ट नि शुल्क किया गया उन्होंने कहा कि हमारा मिशन मुजफ्फरनगर की जनता को अच्छी मेडिकल सेवाएं देना है कैंप में अपनी सेवाएं दे रहे फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋषिकेष मीना ने बताया कि आज के कैंप में फेफड़ों की बीमारी से जुड़े रोगियों को देखा गया जिनमें कुछ रोगी गंभीर पाए गए जिन्हें कुछ जांच लिखी गई और आगे के उपचार के लिए सलाह दी गई कैंप में अपनी सेवाएं दे रहे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वी मोहन ने बताया कि आज के कैंप में हड्डी से जुड़े सभी रोगियों को देखा गया कैंप में जोड़ों के दर्द से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक रही रोगियों को कमर एवं पीठ दर्द के लिए परामर्श दिया गया तथा हड्डी व जोड़ संबंधी रोगों से बचाव तथा हमारी जीवन शैली का प्रभाव के संबंध में सुझाव दिए गए शिविर में आए सभी रोगियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ साथ हड्डियों में कैल्शियम टेस्ट व न्यूरोपैथी टेस्ट नि:शुल्क किया गया ।

कई मरीजों को कूल्हा बदलने घुटना बदलने की सलाह दी गई कैंप में अपनी सेवाएं दे रही स्त्री प्रसूति विशेषज्ञ डॉ निधि ने बताया कि आज कैंप में आई महिलाओं में सर्वाधिक महिलाओं में महावारी संबंधी अनियमितताएं पाई गई, कुछ महिलाओं में पी०सी०ओ०डी० कुछ महिलाओं में फाइब्रॉराइड तथा कुछ मरीजों में ल्यूकोरिया , कुछ मरीजो में बांझपन प्रेगनेंसी के दौरान ब्लडप्रेशर एवं रक्त की कमी आदि समस्याएं देखी गई एवं उचित परार्मश दिया गया और आगे के इलाज के लिए सलाह दी गई कैंप में अपनी सेवाएं दे रहे सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ.संयम शर्मा ने बताया कि कैंप में सभी तरह के रोगियों को देखा गया उन्होंने बताया कि आज कल उल्टे सीधे खानपिन की वजह से लोगों में पेट की समस्या होने के करण तरह तरह की बीमारियां जन्म ले रही हैं उन्होंने बताया कि आज के कैंप पेट की बीमारी से ग्रसित व शुगर से जुड़े मरीजों की संख्या अधिक रही उन्होंने बताया कि आज के इस निशुल्क मेडिकल कैंप में बीपी शुगर,बुखार, गुटनों में दर्द, पेट में दर्द, नाक कान गले, व छाती रोगों से सबंधित मरीजों को देखा गया और उन्हें जांच लिखकर आगे उपचार के लिए सलाह दी गई ।

हॉस्पिटल के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर एम एस गौर ने बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैंप आयोजित किया हुआ जिसमें लग भाग 100 लोगों ने कैंप का लाभ लिया कैंप में कैल्शियम टेस्ट और न्यूरोपैथी टेस्ट फ्री किया गया और अन्य जांचों पर 40% छूट दी गई हॉस्पिटल द्वारा समय समय पर निशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित किए जाते हैं हॉस्पिटल का मकसद मुजफ्फरनगर की जनता को अच्छी मेडिकल सेवाएं देना है कैंप में सादिया,नलिनी,प्रिया,अमन,अदिल,अंकुर,रिदा आदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here