
नई दिल्ली (शाह टाइम्स) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी डॉ. विवेक जोशी ने बुधवार को भारत के चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला।
वित्तीय सेवा विभाग में सचिव के रूप में कर चुके है काम
डॉ. जोशी 1989 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वे हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव और केंद्र में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग तथा वित्तीय सेवा विभाग के सचिव के रूप में काम कर चुके हैं। अपने लंबे करियर में वे भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त तथा हरियाणा राज्य में पांचवें राज्य वित्त आयोग के सदस्य सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं।
ये है प्राप्त डिग्री
उत्तर प्रदेश के रहने वाले डॉ. जोशी आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियर हैं और उन्होंने आईआईएफटी, नई दिल्ली से इंटरनेशनल बिजनेस में पोस्ट ग्रेजुएशन और ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, जिनेवा (स्विट्जरलैंड) से इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स में एमए और डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सोमवार को अपनी बैठक में डॉ. जोशी को चुनाव आयुक्त के सदस्य के रूप में चुनने के अलावा चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाने का फैसला किया था। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने समिति के फैसलों पर आपत्ति जताई थी। कुमार और डॉ. जोशी ने आज कार्यभार संभाल लिया।