नशा युवाओं का भविष्य कर रहा बर्बाद, सीएम ने की नशे के खिलाफ शपथ की अपील

No to drug shah times
No to drug shah times

एनसीबी द्वारा मादक पदार्थों के विरूद्ध एंटी ड्रग ई-प्लेज अभियान शुरू,सीएम ने दिया अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों के जुड़ने का संदेश


देहरादून। (M. Faheem ‘Tanha’) । नशा मुक्त भारत के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु सभी प्रदेश वासियों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शपथ लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नशा हमारे युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है। समाज के साथ युवाओं के बेहतर भविष्य के लिये सभी को नशा मुक्ति की दिशा में पहल करनी होगी।

ज्ञातव्य है कि “नशामुक्त भारत“ के लक्ष्य की पूर्ति हेतु गृह मंत्रालय, भारत सरकार के नियंत्रणाधीन नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो द्वारा मादक पदार्थों के विरूद्ध एंटी ड्रग ई-प्लेज अभियान शुरू किया गया है, जिसमें उत्तराखण्ड राज्य से मात्र 0.47 प्रतिशत व्यक्तियों द्वारा ही ई-शपथ ली गयी है, जो कि अत्यंत ही न्यून है तथा इसमें सुधार किये जाने की आवश्यकता है।

उक्त के द्रष्टिगत मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु द्वारा समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, प्रभारी सचिव को जारी पत्र में स्पष्ट किया है कि दिनांक 26 जून को “विश्व ड्रग्स दिवस के अवसर पर जनता को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के उद्देश्य से तथा मादक पदार्थों से दूर रहने हेतु प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त शासकीय विभागों में कार्यरत कार्मिक https://pledge.mygov.in लिंक के माध्यम से अपने परिवारजनों सहित ई-प्लेज लिया जाना सुनिश्चित करते हुए अन्य लोगों को भी ई-प्लेज हेतु प्रोत्साहित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here