
नई दिल्ली । विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार (wholesale commodity market) में खाद्य तेलों में टिकाव रहा जबकि अरहर दाल सस्ती हो गई वहीं अन्य जिंसों के भाव स्थिर रहे।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में जुलाई का पाम ऑयल वायदा 108 रिंगिट उतरकर 3837 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। वहीं, जुलाई का अमेरिकी सोया तेल वायदा 1.03 सेंट की तेजी लेकर 60.00 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
[dflip id=”19519″ ][/dflip]
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इस दौरान घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा। सरसों तेल, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में टिकाव रहा। इस दौरान चीनी और गुड़ के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर पड़े रहे।
दाल-दलहन : दाल-दलहन बाजार में अरहर दाल में 400 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट को छोड़कर लगभग स्थिरता रही। इस दौरान चना, दाल चना, मसूर दाल, मूंग दाल और उड़द दाल में कोई बदलाव नहीं हुआ।
अनाज : अनाज मंडी में स्थिरता रही। इस दौरान गेहूं और चावल के भाव पुराने स्तर पर पड़े रहे।