उत्तरकाशी सुरंग धंसाव
देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक बार फिर जमीन हिल गई है। इस भूकंप (Earthquake) के झटके उत्तरकाशी (Uttarkashi) के सिलक्यारा इलाके में भी महसूस किए गए हैं। ये वही इलाका है जहां सुरंग ढह गई सुरंग में 40 मजदूर फंसे हुए हैं, जिनको बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है।
उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) जनपद में भूकंप (Earthquake) के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3़ 1 मापी गयी है। भूकंप (Earthquake) के झटके लगते ही लोगों में अफरातफरी मच गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन अभिकरण (Uttarkashi District Disaster Management Agency) के प्रभारी डीएस पटवाल (DS Patwal) ने बताया कि भूकंप (Earthquake) के झटके बुधवार देर रात 02:02:10 बजे महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गयी। भूकंप (Earthquake) का केन्द्र 31़ 04 उत्तरी अक्षांश: एवं 78.23 पूर्वी देशांतर पर सतह से पांच किलोमीटर की गहराई पर तहसील मोरी अन्तर्गत सांकरी (Sankari) के सिंगतुर रेंज वन (Singtur Range Forest )( क्षेत्र में स्थित था।न पटवाल ने बताया कि भूकंप (Earthquake) से अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।