
कोटद्वार । राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत केन्द्र स्थापित किया जायेगा। उत्तराखंड सरकार देवभूमि योजना को उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से धरातल पर उतारना चाहती है।
इस योजना के अन्तर्गत ” भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान” अहमदाबाद के तत्वाधान में 12 दिसम्बर 2023 से 17 दिसम्बर 2023 तक 06 दिवसीय फैकल्टी मैन्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम में महाविद्यालय में सेवारत् देवभूमि योजना के नोडल अधिकारी डॉ० विनय देवलाल द्वारा प्रतिभाग किया गया। डॉ० विनय देवलाल जी द्वारा निरंतर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में उधमिता विकास हेतु कार्यशालाओं, मेला आदि का सफल आयोजन किया जाता रहता है व स्थानीय औद्योगिक इकाईयों तथा केंद्रों के भ्रमण हेतु भी समय समय पर ले जाया जाता है । पूर्व में अनेकों स्थानीय सफल उद्यमियों को महाविद्यालय में आमंत्रित कर उन्होंने छात्र छात्राओं की काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित की हैं।
नोडल अधिकारी डॉ० विनय देवलाल ने बताया की देव भूमि उधमिता योजना का उद्देश्य उच्च शिक्षा में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओ को उद्यमिता एवं स्र्टाटअप के सैद्धान्तिक और व्यवहारिक पक्ष के संवर्धन हेतु जागरूकता कार्यकम, बूटअप कैम्प, स्र्टाटअप आईडिया, वैल्यू एडिशन, को-कियेशन, मार्केट रिसर्च, बिजनेस सम्प्रेषण कौशल, फंडिंग इत्यादि हेतु प्रशिक्षण देना है। प्राचार्य प्रो० विजय कुमार अग्रवाल ने बताया की इस योजना के माध्यम से छात्र/छात्राओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तथा यह योजना क्षेत्रीय विकास में सहायक होगी।
Kotdwar, Devbhoomi Entrepreneurship Scheme , Government College Kanvaghati Kotdwar,Uttarakhand Government Devbhoomi Yojana Department , Higher Education, Faculty Mentor Development Program ,Indian Institute of Entrepreneurship Development, Ahmedabad,







