
नई दिल्ली,(Shah Times)। दुनिया में आज उस वक्त हंगामा बरपा हो गया जब लोगों को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम लॉगिन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. लेकिन व्हाट्सएप सही सलामत रहा ऐसा क्यों हुआ यह अभी मालूम नहीं हो सका है।
लेकिन साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि ये DDOS अटैक हो सकता है. इसमें बहुत सारे लोग एक साथ सर्वर पर लॉगिन करने की कोशिश करते हैं, जो उसकी सामर्थ्य से ज्यादा होता है, जिसमें ज्यादातर फेक यूजर होते हैं. इसे कम्प्यूटर रोबोट, जिसे BOTS कहते हैं, से बनाया जाता है।
दुनियाभर के कई यूज़र्स ने इंस्टाग्राम और फेसबुक के डाउन होने की शिकायतें कीं. कई यूज़र्स ने इन ऐप्स से खुद-ब-खुद लॉगआउट होने या एरर मेसेज दिखने की बात कही है।
आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट ‘डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम’ पर भी हज़ारों यूज़र्स ने आउटेज रिपोर्ट की. मेटा के मेसेंजर और थ्रेड ऐप पर भी ऐसी ही दिक्कतें आ रही हैं।हालांकि, करीब 50 मिनट के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम ने फिर से काम करना शुरू कर दिया।
‘डाउनडिटेक्टर डॉट कॉमवेबसाइट के मुताबिक़, फेसबुक के लिए आउटेज की 300,000 से अधिक रिपोर्टें थीं, जबकि इंस्टाग्राम के लिए 20,000 से अधिक रिपोर्टें थीं. यह वेबसाइट यूजर्स सहित कई स्रोतों से स्थिति रिपोर्ट एकत्र करके आउटेज को ट्रैक करती है. इस बारे में रॉयटर्स ने जब मेटा से सवाल किया, तो उन्होंने तुरंत इसका जवाब नहीं दिया।
हालांकि अभी तक व्हाट्सएप में किसी तरह की मुश्किल सामने नहीं आई है. व्हाट्सएप का ओनरशिप भी मेटा के पास है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेसबुक और मार्क जुकरबर्ग ट्रेंड कर रहे हैं. साथ ही यूजर्स इस ग्लोबल सर्वर मुद्दे पर मीम्स साझा कर रहे हैं।