
मुजफ्फरनगर,अमजद अली (Shah Times)।खेत मे खड़े सूखे पॉपुलर पेड़ को ट्रैक्टर से खींचने के दौरान पेड़ टूटकर ट्रैक्टर चला रहे किसान के ऊपर आ गिरा। जिससे किसान घायल हो गया। घायल को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। किसान की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
मुज़फ्फरनगर जिले के भोपा क्षेत्र के गांव सिकन्दरपुर गढ़वाड़ा निवासी अशोक सैनी गुरुवार को खेत में खड़े सूखे पेड़ को मजदूरों द्वारा कटवा रहा था। सूखे पेड़ को ट्रैक्टर में बांधकर खींचने के दौरान पेड़ टूटकर कर किसान अशोक सैनी के ऊपर गिर गया। जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया चिकित्सक के पास ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया ।