
खेत में ईंख बोने जा रहें एक किसान की ट्रेक्टर पलटने से ट्रेक्टर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गयी जबकि ट्रेक्टर पर सवार मृतक की पत्नी और मासूम पुत्री के अलावा पड़ोसन भी घायल हो गयी।
बुढ़ाना,नसीम कुरैशी (Shah Times ) । खेत में ईंख बोने जा रहें एक किसान की ट्रेक्टर पलटने से ट्रेक्टर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गयी जबकि ट्रेक्टर पर सवार मृतक की पत्नी और मासूम पुत्री के अलावा पड़ोसन भी घायल हो गयी। हादसा आज गुरुवार की सुबह सात बजे के करीब तब हुआ जब ट्रेक्टर खेतों के पास स्थित एक खाई की कच्ची ढांग पर से गुजरा। घटना को लेकर परिजनों में जबरदस्त कोहराम मच गया और ग्रामीण सैंकड़ों की संख्या में घटनास्थल की और दौड़ पड़े। सभी ग्रामीणों ने मृतक का शव ट्रेक्टर के नीचे से निकाला। परासौली पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायलों को भी हस्पताल भेजा गया।
तहसीलदार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और ग्राम प्रधान से घटना की पूरी जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव राजपुर छाजपुर निवासी 40 वर्षीय किसान ब्रह्म पाल पुत्र बेद पाल आज गुरुवार की सुबह अपनी पत्नी 35 वर्षीया गीता, 07 साल की पुत्री जाह्नवी और पड़ोसन रामवती पत्नी मांगेराम को ट्रेक्टर पर लेकर अपने खेत पर ईंख बोने के लिए जा रहा था। जब वह अपने खेतों के नजदीक आया तो ट्रेक्टर का पहिया ब्रह्मपाल के चाचा ओमपाल पुत्र मुकुंदा के खेत की खाई की कच्ची ढांग पर आ गया। इससे पहले ब्रह्मपाल कुछ समझ पाता तब तक ट्रेक्टर पलटकर गहरी खाई में जा गिरा। जहां ब्रह्म पाल की ट्रेक्टर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गयी वहीं पत्नी, पुत्री और पड़ोसन घायल हो गयी। तीनों घायलों ने शोर मचा दिया तो अपने खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर आ गये और गांव के लोगों को फोन कर मौके पर बुलाकर ट्रेक्टर के नीचे से ब्रह्मपाल को निकला।
तभी सूचना पाकर परासौली चौकी के प्रभारी ललित कसाना, एसएसआई ललित शर्मा, कोतवाल आनंद देव मिश्र, सीओ गजेंद्र पाल सिंह, एसपी देहात आदित्य बंसल और तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल मौके पर आ गये। पुलिस ने घायलों को तुरंत बुढ़ाना सीएचसी पहुंचाया और मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया। इस घटना परिजनों में कोहराम मच गया। प्रधान अनिरुद्ध सिंह व सपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव सोनिया पंवार ने तहसीलदार से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। तब उन्होंने परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया। उधर दूसरी और मृतक की पुत्री जाह्नवी पाल की हालत भी बहुत ही गंभीर बनी हुई थी।