अब छपार क्षेत्र में क्षेत्र में तेंदुए की आमद
मुजफ्फरनगर। खेत में चारा काटने गए किसान को वहां तेंदुआ घूमता दिखा। उसने सक्रियता दिखाकर अपनी जान बचाई। तेंदुए की सूचना पर ग्रामीणों की भीड एकत्र हो गई। तेंदुए के दिखने से ग्रामीण भयभीत हो गए।
छपार ( Chhapar) क्षेत्र के गांव रेत्तानंगला (Rettanangala) में अनुज (Anuj) अपनी माता मिथलेश (Mithlesh) के साथ खेत में चारा लेने गया था। उसे खेत की नाली में तेंदुआ बैठा हुआ दिखा दिया। उन्होंने किसी तरह से भागकर जान बचाई। तेंदुए की सूचना गांव में फैल गई। कुछ ही देर में खेतों में ग्रामीणों की भीड एकत्र हो गई।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंच गई। खेत में तेंदुए के पैरों की निशान भी मिले। सूचना के बावजूद भी दो घंटे बाद पहुंची वन विभाग की टीम (Forest Department team) ने कांबिंग की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
वन विभाग (Forest Department) के अधिकारियों का कहना है कि पैरों के निशान तेंदुए के नहीं बल्कि गीदड़ के है। गांव में तेंदुए की आमद से ग्रामीण भयभीत है। ग्रामीण खेतों में जाने से भी घबरा रहे है।