
पहले मुरादाबाद में एसडीएम सदर फिर अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम रहीं मनी अरोड़ा को बिलारी तहसील में उपजिलाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है
बिलारी,(वारिस पाशा)। पहले मुरादाबाद में एसडीएम सदर फिर अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम रहीं मनी अरोड़ा को बिलारी तहसील में उपजिलाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है, खास बात यह है कि बिलारी तहसील बनने के बाद यह पहली महिला हैं जो एसडीएम के रूप में कार्य करेंगी इनसे पहले सभी पुरुष एसडीएम रहे थे।
मनी अरोड़ा ने बुधवार को आकर कार्यभार संभाला और मतदाता जागरुकता रैली में प्रतिभाग किया, शपथ दिलाई। कार्यालय में बैठकर कामकाज देखा।
नये तहसीलदार कमलेश कुमार के साथ राजस्व निरीक्षक और लेखपालों की बैठक लेकर उनके कार्य की समीक्षा की। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आफाक हुसैन, सचिव विनय कुमार सिंह के साथ वकीलों ने बुके देकर उनका स्वागत किया,कुछ समस्याओं और सुझावों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि शासनादेश का प्राथमिकता से पालन और जनता की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता है।