पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट के मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू
दमोह । मध्यप्रदेश (MP) के दमोह (Damoh) की कोतवाली थाना पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) द्वारा प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर (Jain pilgrimage site Kundalpur) को लेकर सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट के मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
पुलिस सूत्रों के अनुसार हिन्दुवादी संगठनों (Hindu organizations) द्वारा पुलिस अधीक्षक को इस मामले को लेकर एक ज्ञापन सौपा गया था। इसके बाद कल रात्रि कोतवाली थाना पुलिस ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। दरअसल दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) द्वारा प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर (Jain pilgrimage site Kundalpur) को लेकर एक्स पर एक पोस्ट डाली, जिसके बाद प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच की गयी, जिसमें किसी प्रकार की घटना घटित होना नहीं पाया गया था।