दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बामुश्किल आग पर पाया काबूदून पुलिस अधिाकारियों की मुस्तैदी के चलते बड़ी घटना होने से बची
देहरादून, मयूर गुप्ता (Shah Times)। केहरी गांव के समीप शुक्रवार को पैट्रोल से भरे एक टैंकर में अचानक आग लग जाने से आसपास के क्षेत्र में हडकंप मच गया और देखते ही देखते क्षेत्र के लोगों में भगदड़ मच गई। पैट्रोल से भरे टैंकर में आग लग जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने दमकल विभाग को मामले की जानकारी देकर मौके पर आने के आदेश दिए। दमकल विभाग की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया और एक बड़ी घटना को होने से बचा लिया।
शुक्रवार की दोपहर प्रेमनगर के गांव केहरी के समीप अचानक पैट्रोल से भरे टैंकर में से आग की लपटे उठते देख आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। इससे पहले की गांव और आसपास के लोग कुछ समझ पाते पैट्रोल से भरे टैंकर से आग की लपटों ने विकराल रूप धाारण कर लिया। आग के विकराल रूप धारण कर लिए जाने के बाद लोगों ने किसी तरह से मामले की जानकारी नगर नियं=ण कक्ष को दी। सूचना मिलते ही वहां से वायरलैस के जरिए पुलिस अधिाकारियाें को जानकारी दी गई।सूचना मिलते ही प्रेमनगर पुलिस और आसपास के थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पैट्रोल से भरे टैंकर से उठती आग की लपटों से ग्रामीणों और उधर से गुजर रहे वाहन स्वामियों केा वहां से दूर किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार और सीओ प्रेमनगर रीना राठौड़ भी मौके पर पहुंची और उन्होंने दमकल विभाग को मौके पर पहुंचने के आदेश दिए। केहरी गांव के समीप पैट्रोल के टैंकर में आग लग जाने और आग द्वारा विकाराल रूप धाारण किए जाने की खबर के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची।इस दौरान पुलिस अधिकारियों और आसपास के थाने की पुलिस ने दमकल विभाग की गाड़ियों को आग वाले स्थाने पर पहुंचने के लिए सड़क मार्ग को खाली करवाया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आग लगने की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीणों से आग वाले स्थान से दूर रहने के आदेश दिए और महिलाओं और बच्चों को भी आग वाले स्थाने के करीब नहीं आने की बात कही। पुलिस अधिाकारियों ने हाईवे से दोनों ओर का रूट डायवर्ट कर आने जाने वालें वाहनों का घटनस्थल की ओर का आवागमन बंद कर दिया।इस दौरान कड़ी मशकत के बाद दमकल विभाग की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।
पुलिस अधिाकारियों ने जब पैट्रोल से भरे टैंकर के संबंध में जानकारी की और उन्हे जब इस बात की जानकारी मिली की टैंकर में करीब 14 हजार लीटर पैट्रोल भरा हुआ था तो पुलिस अधिाकारियों के होश फ़ाख्ता हो गए। समय रहते अगर पुलिस अधिाकारी सुरक्षा की दृष्टि से ठोस कदम नहीं उठाते और दमकल विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती तो एक अनहोनी घटित हो सकती थी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तेल के टैंकर में आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दिए गए है।