पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि मोहल्ला दयानंद नगर निवासी विजेंद्र कुमार ने अपने मकान की दूसरी मंजिल पर अवैध रूप से पटाखा का गोदाम बनाया हुआ है
शामली। उत्तर प्रदेश (UP) में शामली (Shamili) जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक पटाखा गोदाम (cracker warehouse) में लगी आग से झुलस कर एक महिला की मौत हो गई ।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा (Abhishek Jha) ने शनिवार को बताया कि मोहल्ला दयानंद नगर निवासी विजेंद्र कुमार ने अपने मकान की दूसरी मंजिल पर अवैध रूप से पटाखा का गोदाम बनाया हुआ है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी उस वक्त आधा दर्जन से ज्यादा महिलाएं व पुरुष काम कर रहे थे। पटाखा फैक्ट्री में आग इतनी तेजी से फैली की फैक्ट्री के अंदर कार्य कर रही एक 65 साल की महिला करतारी की मौत हो गई जबकि तीन कर्मचारी झुलस गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया