दिल्ली पर बाढ़ का खतरा, 24 घंटे काफी भारी

बाढ़ प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है,निचले इलाकों में बिगड़ते हालात के बीच एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है.

नई दिल्लीभारत की राजधानी दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है दिल्ली में यमुना नदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड बढ़ते वाटर लेवल से बाढ़ का खतरा निचले इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं, कई इलाकों में पानी आ जाने से दिल्ली के कई इलाकों में जिंदगी ठप हो कर रह गई है. लोग अपने घरों का सामान समेटकर महफूज़ जगहों पर जाने लगे हैं. वहीं सरकार ने मुत्तासिर दिल्ली के बाशिंदों से अपील की है कि जल्द से जल्द महफूज़ जगहों पर पहुंचें. यमुना नदी का वाटर लेवल बढ़ने पर घरों और दुकानों में पानी घुस गया है. इन क्षेत्रों में रहने वाले हजारों लोगों को महफूज़ जगहों में शिफ्ट कर दिया गया है।

45 साल बाद एक बार फिर राजधानी दिल्ली में यह हालत बनें है वजह हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने पर यमुना नदी ने ख़तरनाक शक्ल अख्तियार कर ली है. यमुना नदी का वाटर लेवल बुधवार रात को 208 मीटर को पार गया है. यानी दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से करीब 2 मीटर ऊपर बह रही है. बुधवार रात 11 बजे जलस्तर 208.8 मीटर दर्ज किया गया है. सन 1900 के बाद से यह पहली बार है जब यमुना का स्तर 207.49 को क्रॉस कर गया है. इससे पहले 1978 में आखिरी बार यमुना का स्तर सबसे अधिक दर्ज हुआ था. तब ये 207.49 मीटर था, जो अभी तक रिकॉर्ड माना जाता था।

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

इस बार यमुना के जलस्तर ने इस रिकार्ड तोड़ दिया है अगले 24 घंटे दिल्ली पर काफी भारी हो सकते हैं. सैलाब के रूप में हरियाणा से दिल्ली की ओर खतरा पल-पल बढ़ रहा है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. निचले इलाकों में बिगड़ते हालात के बीच एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है. साढ़े 16 हजार से ज्यादा लोगों को शिफ्ट किया गया है. गुरुवार सुबह 8 बजे तक पानी का स्तर 208.30 तक पहुंचने की संभावना है.

बाढ़ के खतरे को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने निचले इलाकों को खाली करने की चेतावनी जारी की है. जिन इलाकों में ज्यादा खतरा है उनमें बोट क्लब, मोनेस्ट्री मार्केट, पुराने रेलवे ब्रिज के पास नीली छत्री मंदिर, यमुना बाजार, गीता घाट, नीम करोली गौशाला, विश्वकर्मा और खड्डा कॉलोनी, गढ़ी मांडू, मजनू का टीला से वजीराबाद तक का इलाका शामिल है।

केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक रात 10 से 11 बजे के बीच स्तर यमुना का जलस्तर 207.72 मीटर तक पहुंचना था, लेकिन ये पहले ही इस डेंजर लेवल को पार कर चुका है. अधिकारियों के मुताबिक पिछले 2 दिनों में दिल्ली में ज्यादा बारिश नहीं हुई है, लेकिन ज्यादातर पानी हिमाचल प्रदेश और हरियाणा से आ रहा है।


India’s capital, Delhi is in danger , flood Yamuna river ,Delhifloods, Trending News , update
news ,RainAlert 🌧️☔,
,YamunaWaterLevel ,RedAlert

#Delhifloods #Trending News #update

news #RainAlert 🌧️☔

YamunaWaterLevel #RedAlert

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here