
संयुक्त प्रवेश परीक्षा श्रीदेव सुमन समेत तीन विश्वविद्यालय शामिल
ऋषिकेश-राव राशिद (Shah Times)। उत्तराखंड में पहली दफा संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। राज्य सरकार ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय को इसकी जिम्मेदारी दी है। प्रदेश में उच्च शिक्षा अन्तर्गत तीन राज्य विश्वविद्यालय जिसमें श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, कुमांऊ विश्वविद्यालय और नैनीताल एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा शामिल हैं।
कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी के मुताबिक राज्य में तीन विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध सभी राजकीय, अशासकीय महाविद्यालयों और स्ववित्त पोषित शिक्षण संस्थानों में सत्र 2024-26 में प्रवेश परीक्षा का आयोजन 26 मई को गढ़वाल व कुमांऊ मंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र पंजीकरण भरने की तिथि 26 अप्रैल से 15 मई तक निर्धारित है। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम दिन 16 मई है।
कुलपति ने बताया कि छात्रों की सुविधाओं को मद्देनजर तीनों विश्वविद्यालय आपसी तालमेल स्थापित कर प्रवेश परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर रहे हैं। समयबद्धता के साथ 26 मई को प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। मालूम हो कि, परीक्षा के बाबत कुलपति के ऑनलाइन बैठक कर तीनों विश्वविद्यालयों के कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक आदि संग बैठक भी कर चुके हैं।