दो शातिर गिरफ्तार, तीन फरार,पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी
Report by – Imran Choudhary
देहरादून। चिटफंड कम्पनी(Chitfund company) के नाम पर सैकड़ो लोगों को करोड़ों रुपयों का चूना लगाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। वही तीन अभी फरार है जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापे मारी कर रही है।
पीड़िता जरीन खान पत्नी अब्दुल सलाम निवासी सरस्वती विहार डाकपत्थर (Dakpatthar) ने थाना कैंट में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी(Agro Cooperative Society)संचालकों ने उन्हें कमीशन पर नौकरी पर रखकर उनके माध्यम से जनता से पैसे लेकर अपने पास जमा कराये यही नहीं पैसे वापस मांगने पर वापस जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले की जानकारी के बाद एसपी सिटी सरिता डोबाल(SP City Sarita Dobal)एवं क्षेत्र अधिकारी अभिनव चौधरी के निर्देशन में कैंट थाना प्रभारी संपूर्णानंद गैरोला पुलिस टीम के साथ मिलकर जांच पड़ताल शुरू की। बताया गया है कि कैंट थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक संदीप कुमार लोहान ने जांच में पाया की आरोपियों ने दो कंपनी सर्वाेत्तम एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी व सर्वाेत्तम जनश्री संचय निधि लिमिटेड के माध्यम से वर्ष 2013-14 से वर्ष 2019 तक लगभग 500-600 लोगों से ठगी कर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की। आरोपियों ने धोखाधड़ी से प्राप्त की गई धनराशि से बरेली उत्तर प्रदेश में 60 बीघा भूमि खरीदी गई। जिस पर पुलिस टीम ने कम्पनी में कार्यरत अभियुक्त महेश कुमार और राजेंद्र सिंह को पूछताछ के लिए थाने बुलाया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कैंट पुलिस की गिरफ्त में आए धोखाधड़ी के मास्टर महेश कुमार पुत्र मदनलाल अजबपुर कलां थाना नेहरू कॉलोनी व राजेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र चंद्र सिंह बिष्ट जलवायु विहार झाझरा को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा वही इस मामले में तीन आरोपी इरफान पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम हसनपुर शेरपुर विकासनगर,डी.के. मिश्रा व पंकज मिश्रा पुलिस पकड़ से बाहर चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है जल्दी उन्हें भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।