लोकसभा चुनाव से पहले घोसी के मतदाता करेंगे सपा और बीजेपी के भाग्य का फैसला

मऊ जिले की घोसी विधानसभा के उपचुनाव में मतदान की घड़ी पास आने के साथ ही भाजपा और सपा के नेताओं की नब्ज तेज हो गयी

मऊ। लोकसभा चुनाव (Lok sabha election 2024) से पहले पूर्वांचल की नब्ज भांपने का अवसर माने जा रहे मऊ जिले की घोसी विधानसभा (Ghosi Assembly) के उपचुनाव में मतदान की घड़ी पास आने के साथ ही भाजपा और सपा के नेताओं की नब्ज तेज हो गई है।

घोसी में उप निर्वाचन के लिये मतदान मंगलवार को होगा जबकि मतगणना आठ सितम्बर को होगी। उपचुनाव काे निर्विघ्न संपन्न कराने के लिये प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। प्रचार का शोर थमने के बाद बाहर से प्रचार करने आए नेता कार्यकर्ता जिला छोड़कर चले गए हैं और जिले में फिलहाल केवल चुनाव से संबंधित गतिविधियां ही नजर आ रही हैं।

घोसी के चुनाव मैदान में यूं तो दस प्रत्याशी मैदान में है मगर मुख्य मुकाबला भाजपा के दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) और सपा के सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के बीच में है। इनके बीच में राजनीतिक दलों की नजर नोटा के बटन पर भी रहेगी जो क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के दखल के बारे में जानकारी देगा। उपचुनाव से खुद को अलग कर चुकी बसपा ने अपने समर्थकों से नोटा का बटन दबाने की अपील की है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि घोसी विधानसभा (Ghosi Assembly) क्षेत्र में कुल 239 मतदान केंद्रों के 455 बूथों पर मतदान होगा। पूरे निर्वाचन क्षेत्र को 2 जोन एवं 27 सेक्टर में विभाजित किया गया है। इस प्रकार दो जोनल एवं 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इस निर्वाचन को संपन्न कराने के लिये कुल 591 कंट्रोल यूनिट, 591 बैलेट यूनिट तथा 630 वीवी पैट हैं,जिनमें से 455 ईवीएम एवं वीवी पेट समस्त बूथों पर प्रेषित किए जाएंगे।

प्रत्येक जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास दो-दो ईवीएम (EVM) एवं वीवी पेट मशीन (VV PET Machine) का सेट रहेगा। शेष रिजर्व में रखे रहेंगे। मतदान को सकुशल संपन्न कराने हेतु कुल 2002 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो कुल बूथ के सापेक्ष 110 प्रतिशत है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में चार कार्मिक चुनाव कार्य को संपन्न करेंगे।

घोसी निर्वाचन (Ghosi Election) क्षेत्र से10 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। जिनके भाग्य का फैसला 430394 मतदाता करेंगे। जिनमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 231545, महिला मतदाता 198840 व अन्य मतदाता की संख्या 9 है। प्रत्याशियों में प्रमुख रूप से दारा सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी, सुधाकर सिंह समाजवादी पार्टी, अफरोज आलम जन अधिकार पार्टी, मुन्नी लाल चौहान जनता क्रांति पार्टी, राजकुमार चौहान आम जनता पार्टी, सनाउल्लाह पीस पार्टी, सुनील चौहान जन राज्य पार्टी, राघवेंद्र प्रताप सिंह निर्दलीय, रमेश पांडे निर्दलीय एवं विनय कुमार निर्दलीय उपचुनाव के लिये उम्मीदवार रहेंगे।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here