हेमंत सोरेन ने जो तस्वीर शेयर की है वो 31 जनवरी की है जब ईडी की गिरफ्तारी से पहले राजभवन जाकर उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया था।
~Tanu
नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)। झारखंड में एक बार फिर नेतृत्व में परिवर्तन देखने को मिलेगा हैं। दरअसल बुधवार को इंडिया गठबंधन की बैठक में चंपई सोरेन की जगह हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया हैं। वहीं अब आज शाम यानी की 4 जुलाई 2024 को पांच बजे झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन राजभवन में झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
आपको बता दें कि शपथ लेने से ठीक पहले हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने फोटो के साथ उस पल को याद किया जब वह इस्तीफा दे रहे थे। जिसमें उन्होंने लिखा कि, हर अन्याय को पता है कि एक दिन उसे न्याय परास्त कर देगा, जय झारखंड। दरअसल, हेमंत सोरेन ने जो तस्वीर शेयर की है वो 31 जनवरी की है जब ईडी की गिरफ्तारी से पहले राजभवन जाकर उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया था।