
हेमंत सोरेन एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
~Tanu
नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जेल से रिहाई के बाद से झारखंड में सियासी हलचल ओर भी तेज हो गई है। दरअसल झारखंड की राजनीति में बुधवार यानी की 3 जुलाई का दिन काफी खास है। जल्द ही हेमंत सोरेन राज्य के 13 वें मुख्मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।
दरअसल बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में सत्ताधारी विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। जिस दौरान बैठक में मुख्मंत्री चम्पाई सोरेन, हेमंत सोरेन, झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कल्पना सोरेन सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार चम्पाई सोरेन राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे और फिर हेमंत सोरेन नये मुख्यमंत्री के लिए दावा पेश करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, सत्तारूढ़ विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन को एक बार फिर से नेता चुना जाना तय है। जिसके बाद हेमंत सोरेन एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।