
पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर पुन: कांग्रेस में लौटने के इशारा दिया हैं।
अमृतसर । पंजाब (Punjab) के पूर्व कैबिनेट मंत्री राज कुमार वेरका (Raj Kumar Verka) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़कर पुन: कांग्रेस (Congress) में लौटने के इशारा दिया हैं।
डाॅ वेरका ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भाजपा छोड़ने का एलान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) में जाकर उन्होंने बड़ी गलती की। उन्हें अब इस गलती का अहसास हुआ है और इसे सुधारने जा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि अन्य नेता भी अपनी गलती सुधारेंगे। उनका इशारा सम्भवत: कांग्रेस छोड़कर गये नेताओं की ओर था। उन्होंने कहा कि भाजपा में जाकर उन्हें गैर बराबरी का अहसास हुआ ।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
डाॅ वेरका अमृतसर से दिल्ली (Amritsar to Delhi) के लिये रवाना हो गये हैं। उनकी हाल ही भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी। उनके साथ कुछ और वरिष्ठ नेता भी कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं।
उधर, प्रदेश भाजपा सूत्रों के अनुसार पार्टी को अभी तक डॉ वेरका के इस्तीफा देने की कोई औपचारिक सूचना नहीं है। इस सवाल पर कि क्या डॉ वेरका ने प्रदेश भाजपा को अपना इस्तीफा ई-मेल अथवा अन्य माध्यमों से भेजा है, तो सूत्रों ने बताया कि ऐसा कुछ भी पार्टी को अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।