
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने पर सबका हिसाब चुकता किया जायेगा
चुरु । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने राजस्थान (Rajasthan) की कांग्रेस सरकार (congress government) पर भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति करने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए विश्वास दिलाया है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने पर सबका हिसाब चुकता किया जायेगा जिन्होंने राजस्थान को लूटा हैं।
पीएम मोदी रविवार को राजस्थान के चुरु में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह राठौड़ (Rajendra Singh Rathore) के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में राजस्थान को गुंडागर्दी, दंगे, महिलाओं एवं दलितों के अत्याचार में देश में अग्रणी बना दिया गया हैं।
उन्होंने बहुचर्चित लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा कि लूट की पूरी कहानी इसमें दर्ज है और अब धीरे धीरे इसके पन्ने खुलने लगे हैं। उन्होंने तंज सकते हुए कहा कि जब लाल डायरी का पन्ना खुलता है तो अशोक गहलोत का फ्यूज उड़ जाता हैं और जादूगर की जादूगिरी लाल डायरी में दिखने लगी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉकर खुल रहे है और उससे नोटों के ढेर और सोना निकल रहा है जो जनता के पैसों से चोरी करके यह बेइमानी की कमाई है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद इन सबका हिसाब चुकता किया जायेगा, जिन्होंने राजस्थान (Rajasthan) को लूटा हैं और उन्हें लौटाना ही पड़ेगा ।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करे
पीएम मोदी ने राजस्थान (Rajasthan) की भूमि को वीरों एवं तपोभूमि बताते हुए कहा कि इसे कांग्रेस ने नजर लगा दी हैं और कांग्रेस ने छलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि यहां वीरों को वन रैंक वन पेंशन को दशकों तक अटकाया, लटकाया और इसके लिए खूब तरसाया।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस तपोभूमि पर कांग्रेस (Congress) के शासन में ईश्वर का नाम लेना भी मुश्किल हो गया है और कांग्रेस अपने शासन में शोभा यात्रा भी नहीं निकलने देती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देवी देवताओं की यात्राओं पर रोक लगा देती और आतंकवादी संगठन पीएफआई की रैली को बढवा देती है।
पीएम ने इस चुनाव में कांग्रेस (Congress) का सफाया करने का आह्वान करते हुए कहा कि राजस्थान (Rajasthan) की संस्कृति की रक्षा के लिए कांग्रेस सरकार (congress government) को हटाना बहुत जरुरी हो गया है। उन्होंने एक मंत्री के दुष्कर्म मामलों में बयान राजस्थान मर्दों का प्रदेश का जिक्र करते कहा कि यह राजस्थान के मर्दों का अपमान हैं कि कांग्रेस के मंत्री बेशर्मी से कह रहे है कि महिला बलात्कार इसलिए हो रहे कि यह मर्दों का प्रदेश हैं। उन्होंने कहा कि मर्द तो महिला की सुरक्षा के लिए अपना सिर कटवा देते हैं ।