नीट पेपर लीक मामले में कैसे जुडा तेजस्वी यादव का नाम, क्यों मचा बवाल?

NEET-UG परीक्षा से लेकर UGC NET परीक्षा में पेपर लीक को लेकर सरकार घिरती नजर आ रही है। इस मामले में विपक्ष सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।

नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)। नीट पेपर लीक को लेकर देशभर में बच्चों और अभिभावकों में गुस्से का उबाल भरा हुआ हैं।  जिस दौरान शहर-शहर लोग नीट पेपर लीक को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।  इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने पेपर लीक का पूरा मामला तेजस्वी यादव से जोड़ दिया हैं।

नीट पेपर लीक मामले में कितने लोगों की हुई गिरफ्तारी

दरअसल, नीट घोटाले में पटना के जिस गेस्ट हाउस कांड की थ्योरी सामने आई हैं। उस गेस्ट हाउस की कड़ियां पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तक पहुंच गई हैं। जिसके बाद BJP पूरी तरह से अब इस मुद्दे को लेकर अर्लट मोड पर आ गई है।

आपकों बता दें कि अभी तक नीट पेपर लीक मामले  में 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। साथ ही पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है।

नीट पेपर लीक मामले में तेजस्वी का नाम क्यों जुड़ा?

दरअसल नीट परीक्षा घोटाले में प्रदीप कुमार नाम के एक व्यक्ति का नाम सामने आया है। इसकी मीडिया गवाही में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम सामने आया है। प्रदीप कुमार उस गेस्ट हाउस के केयर टेकर है, जहां से इस नीट घोटाले का संबंध पाया गया हैं।

लेकिन घोटाले के घेरे में तेजस्वी का नाम कहां से आया

दरअसल, अनुराग यादव नाम का एक अभ्यर्थी है, जिसने नीट परीक्षा दी थी। अनुराग का फूफा है सिकंदर यादवेंदु, जो एक सरकारी कर्मचारी है। नीट घोटाले की पूरी साजिश के सूत्रधारों में सिकंदर का नाम भी शामिल है। पेपर लीक के मास्टरमाइंट अमित आनंद ने भी कबूल किया है कि सिकंदर ने उससे पेपर लीक के संबंध में बात की थी। अब आरोप है कि सिकंदर ने प्रीतम नाम के शख्स से गेस्ट हाउस के कमरे के लिए बात की थी।

प्रीतम हैं तेजस्वी यादव का निजी सचिव (PS)

यहां जिस प्रीतम का जिक्र हो रहा है, वो और कोई नहीं, बल्कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का निजी सचिव है। दावा किया जा रहा हैं कि  प्रीतम ने गेस्ट हाउस का कमरा बुक करने के लिए केयर टेकर प्रदीप को फोन किया था। प्रदीप पटना एयरपोर्ट के सामने के सरकारी गेस्ट हाउस का केयर टेकर है। इसने 4 और 5 मई के लिए गेस्ट हाउस का कमरा बुक किया, जिसमें अभ्यर्थी अनुराग ठहरा था।

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने क्या कहा?

बिहार डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, “पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी गेस्ट हाउस को देखते हैं। हमने जानकारी प्राप्त किया हैं। गेस्ट हाउस मे जो लोग ठहरे थे उसके बारे में जानकारी आयी है कि 1 मई को तेजस्वी यादव के PS प्रीतम के मोबाइल से रात्रि 9.07 बजे रूम बुक करने के लिए NHAI के अधिकारी प्रदीप कुमार के नंबर पर फोन आया था। फिर 4 मई को सुबह प्रदीप कुमार के मोबाइल पर कमरे की बुकिंग के लिए फोन किया गया.”  

प्रदीप कुमार को किया गया निलंबित

बिहार डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी के PS प्रीतम और गेस्ट हाउस के कर्मचारियों के कॉल डिटेल और व्हाटसएप मैसेज की जानकारी मीडिया से साझा की है। जिसके बाद शुरुआती जांच के चलते केयरटेकर प्रदीप कुमार सहित तीन लोगों को निलंबित कर दिया गया है। नीट पेपर लीक को लेकर राजनीति अपने चरम पर है। जिसमें अब तेजस्वी यादव का नाम इस घोटाले से जुड़ने के बाद तो और भी ज्यादा बवाल मचा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here