
फेसवाॅश करने के लिए कैसे पानी का इस्तेमाल करना चाहिए,आइए जानते हैं?
हम अपने चेहरे को साफ और सुंदर रखनें के लिए फेसवॉश करते हैं। ऐसे में हमारे मन एक सवाल हमेशा रहता हैं कि हमें अपना चेहरा कौन से पानी से धोना चाहिए जिससे स्किन सुंदर और सॉफ्ट रहें। तो चलिए आज हम आपके इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं कि हमें अपने फेसवॉश के लिए कौन सा पानी इस्तेमाल करना चाहिए, आइए जानते हैं।
स्किन को क्लीन और क्लियर रखने के लिए मुंह धोना बेहद जरूरी है। ये बात अधिकतर लोग जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए कैसे पानी का इस्तेमाल करना चाहिए? बता दें कि पानी का तापमान भी आपकी स्किन पर सीधा असर डालता है। ऐसे में आइए स्किन एक्सपर्ट से जानते हैं फेस वॉश करने के लिए पानी का तापमान कितना होना चाहिए। या मुंह धोने के लिए कब गर्म पानी, कब ठंडे पानी और कब नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करना चाहिए।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
स्किन एक्सपर्ट बताते हैं कि, मुंह धोने के लिए आप गर्म, ठंडे या नॉर्मल, तीनों तरीके से ही पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इससे पहले आपको अपने स्किन टाइप और जरूरत को ध्यान में रखना जरूरी है।
ठंडे पानी से मुंह कब धोना चाहिए।
अगर आपको चेहरे पर सूजन, पफीनेस या इंफ्लेमेशनकी समस्या है, तो ठंडे पानीसे मुंह धोना बेस्ट है. ठंडा पानी स्किन को तुरंत फ्रेश करता है, ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है और पफीनेस कम करता है। मेकअप करने से पहले भी ठंडे पानी से चेहरा धोना फायदेमंद होता है, क्योंकि इससे पोर्स टाइट हो जाते हैं और मेकअप ज्यादा स्मूद और नेचुरल दिखता है।
नॉर्मल पानी का खबर करें इस्तेमाल?
अगर आपको चेहरे पर सूजन, पफीनेस या इंफ्लेमेशनकी समस्या है, तो ठंडे पानीसे मुंह धोना बेस्ट है। ठंडा पानी स्किन को तुरंत फ्रेश करता है, ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है और पफीनेस कम करता है। मेकअप करने से पहले भी ठंडे पानी से चेहरा धोना फायदेमंद होता है, क्योंकि इससे पोर्स टाइट हो जाते हैं और मेकअप ज्यादा स्मूद और नेचुरल दिखता है।
नॉर्मल पानी से कब धोना चाहिए मुंह?
इन सब से अलग रोजमर्रा के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट नॉर्मल पानीसे चेहरा धोने की सलाह देती हैं। खासकर अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो नॉर्मल पानी ही इस्तेमाल करें। इससे स्किन का नेचुरल ऑयल बैलेंस बना रहता है और इरिटेशन की संभावना कम होती है।
स्किन एक्सपर्ट के अनुसार, इस तरह फेस वॉश करते वक्त भी इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी स्किन को हेल्दी, फ्रेश और ग्लोइंग बना सकते हैं। साथ ही साथ स्किन के हिसाब से पानी का भी इस्तेमाल करें।