
मुस्लिम और जाट को साधते हुए सपा और भाजपा पर बोला हमला
मुजफ्फरनगर/नदीम सिद्दीकी,(Shah Times)। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती ने कहां कि बसपा ने अकेले अपने दम पर चुनावी मैदान में उतरकर टिकट बंटवारे में सर्व समाज को हिस्सेदारी देकर विपक्षियों के उस भ्रम को खत्म करने का काम किया जिसमें उनकी पार्टी पर जाटों की उपेक्षा करने का आरोप लगा था। मंच से मायावती ने चौधरी चरण सिंह को भी याद किया।
उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार बनी तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग स्टेट बनाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने अपने शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में चार बार प्रदेश में सरकार बनी जिसमें एक भी जातीय संघर्ष नहीं होने दिया गया। प्रदेश में हुए सांप्रदायिक संघर्ष के लिए उन्होंने सपा को दोषी ठहराते हुए कहा कि जब सपा बाहर निकली तो यहां भाईचारा टूटा जाट बसपा सुप्रीमो मायावती रविवार को 10 वर्ष बाद राजकीय इंटर कॉलेज में मुजफ्फरनगर लोकसभा बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति और बिजनौर के प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थी उन्होंने मच से जाटों, दलितों और मुस्लिमों को साधने का पूरा प्रयास किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ। सपा सरकार में जाट और मुसलमानों का भाईचारा टूटा गया था। टिकट बंटवारे में प्रत्येक वर्ग के लोगों को वरीयता दी गई।
बोली मुजफ्फरनगर सीट से मुस्लिम को लड़ाने की थी दिली इच्छा
मायावती ने मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी को लड़ाने की दिली इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि सपा सरकार में मुजफ्फरनगर में इतनी दहशत पैदा की गई कि मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं थे, इसी वजह से अति पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी को मैदान में उतर गया। मुस्लिम समाज को भागीदारी देने के लिए यहीं के मौलाना जमील को हरिद्वार से चुनाव मैदान में उतरा गया है।कहा कि आजादी के बाद से सत्ता कांग्रेस के हाथों में रही है। बीजेपी की मानसिकता भी संकीर्ण है। भाजपा सत्ता में नहीं लौटेगी। अब भाजपा की नाटकबाजी या जुमलेबाजी काम आने वाली नहीं है।जब-जब बसपा की सरकार बनी, किसानों की हर फसल का वाजिब दाम दिया गया। राशन देने से नहीं, बल्कि स्थाई रोजगार देने से ही गरीबों का भला होगा। धर्म की आड़ में हो रहे मुसलमानों के शोषण को रोका जाएगा। बसपा सरकार में निष्पक्ष तरीके से भर्ती हुई। जाट समाज के युवाओं को भी रोजगार मिला। भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है।
ईवीएम में गड़बड़ी की भी जताई आशंका
मंच से मायावती ने जहां सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी पर निशान साधा, वहीं उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब गलत नीति और जांच एजेंसी के राजनीतिकरण के चलते ही देश की आर्थिक स्थिति बदतर हो रही है। यही कारण है कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सत्ता थी वहां से भी वह हाशिए पर आ गई। अब गलत कार्य प्रणाली के चलते भाजपा का भी यही हाल होने जा रहा है बशर्त है कि ईवीएम व चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो। में गड़बड़ी की भी जताई आशंका मुजफ्फरनगर। मंच से मायावती ने जहां सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी पर निशान साधा, वहीं उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब गलत नीति और जांच एजेंसी के राजनीतिकरण के चलते ही देश की आर्थिक स्थिति बदतर हो रही है। यही कारण है कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सत्ता थी वहां से भी वह हाशिए पर आ गई। अब गलत कार्य प्रणाली के चलते भाजपा का भी यही हाल होने जा रहा है बशर्त है कि ईवीएम व चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो।