
हरिश्चंद्र सेमवाल
M. Faheem ‘Tanha’
आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल ने आदेश जारी करके जवाबदेही तय
किसी अप्रत्याशित घटना के लिए संबंधित कार्मिक को देना होगा जवाब
अवैध व नकली शराब के बड़े प्रकरण आ रहे सामने
देहरादून। राज्य में अवैध व नकली शराब (Illegal and counterfeit liquor) से कोई अनहोनी होने पर आबकारी विभाग (Excise Department) के संबंधित अफसरों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी होगी। इस आशय का आदेश राज्य आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल (Harishchandra Semwal) ने गुरुवार को जारी किए हैं।
आपको बता दें कि पिछले दिनों राज्य में कई शराब की दुकानों पर स्टॉक से अलग शराब बरामद हुई है। जिसको गंभीरता से लेते हुए आबकारी आयुक्त ने कई आबकारी अधिकारियों पर कार्रवाई भी की है। इसके साथ ही अवैध शराब और नकली शराब को लेकर आबकारी विभाग (Excise Department) पर लापरवाही के सवाल भी उठने लगे हैं।
उत्तराखंड आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल (Harishchandra Semwal) ने राज्य में अवैध – नकली शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य में अवैध एवं नकली शराब के बड़े प्रकरण सामने आ रहे है, जिससे स्पष्ट है कि बड़े पैमाने पर अवैध – नकली शराब के कारोबार पर प्रभावी अंकुश नहीं है, जो राजस्व हित के साथ-साथ जनहित का गंभीर मामला है। ये निर्देश गढ़वाल मंडल एवं कुमाँऊ मंडल के संयुक्त आबकारी आयुक्तों को दिए गये हैं।
हरिश्चंद्र सेमवाल (Harishchandra Semwal) ने निर्देश दिए हैं कि प्रभावी प्रवर्तन कार्य के लिए सूचना तंत्र विकसित कर अवैध शराब (illicit liquor) एवं नकली शराब के विरुद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की राजस्व हानि एवं जनहानि की अप्रिय घटना से बचा जा सके अन्यथा की दशा में इस संवेदनशील एवं गंभीर विषय पर किसी प्रकार की लापरवाही के लिए सम्बन्धित कार्मिक का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
#ShahTimes