हरी मिर्च का प्रतिदिन सेवन करना चहिए या नही आइए जानते है?
हरी मिर्च हमारे खाने के स्वाद को चटपटा बनाने के साथ साथ उसका स्वाद भी बढाने का काम करती है। लेकिन हमारे मन एक सवाल हमेशा रहता है कि क्या हरी मिर्च भी लाल मिर्च की तरह हमारे स्वास्थय के प्रति नुकसानदायक साबित होती है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले है कि हमें हरी मिर्च का सेवन प्रतिदिन करना चाहिए या नही, आइए जानते हैं।
हरी मिर्च आपके खाने के स्वाद को चटपटा कर देती है। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं, जो खाने की थाली में हरी मिर्च अलग से जरूर रखते हैं। बिना इसको खाए उनका खाना कंप्लीट नहीं होता है, लेकिन क्या हर रोज हरी मिर्च खाना हमारे लिए हेल्दी है। जी हां हरी मिर्च का सेवन करने से हमारे शरीर को बहुत से लाभ मिलते है। आइए जानते है रही मिर्च का सेवन करने से हमारे शरीर को कौन कौन से लाभ मिलते है।
हरी मिर्च का सेवन करने से होने वाले लाभ
वजन घटाने में सहायक
रोज हरी मिर्च खाने से आपका वजन तेजी से घट सकता है। इससे आपका मेटाबोलिज्म तेज होता है। यह शरीर से आपके कैलोरी जलाने का काम करता है। जो लोग वेट लॉस कर रहे हैं उनके लिए मिर्ची लाभकारी हो सकती है।
पाचन क्रिया ठीक होना
हरी मिर्च हमारे खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ साथ हमारी पाचन क्रिया को भी सुधारने में मदद करती है। इससे पेट और कब्ज जैसी परेशानी दूर होती है। जो लोग कब्ज जैसी समस्या से परेशान रहते है उनके लिए हरी मिर्च का सेवन करना अच्छा माना जाता है।
आंखों के लिए फायदेमंद
आंखों के लिए भी यह बहुत फायदेमंद होता है। क्योंकि इसमें विटामिन ए होता है, जो आपकी आंखों की जलन को कम करता है। अगर आपकी नजर कमजोर हो रही है तो फिर हरी मिर्च आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होना
वहीं, हरी मिर्च आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है। क्योंकि इसमें विटामिन सी होता है। यह आपके शरीर को संक्रमण से बचाने का काम करता है। इसके सेवन से सर्दी जुकाम भी ठीक होता है।
दिल के लिए फायदेमंद
यह हरी मिर्च आपके दिल के लिए फायदेमंद होता है। यह आपकी ब्लड वेसेल्स में खून के थक्के जमने से रोकने में मदद करती है। इससे आपका बीपी कंट्रोल रहता है।
स्किन के लिए फायदेमंद
साथ ही हरी मिर्च में विटामिन सी होता है और एंटी ऑाक्सीडेंट्स होता है, जो आपकी स्किन को चमकदार और बेदाग बनाने के काम करता है। इस लिहाज से भी आपके लिए हरी मिर्च लाभकारी होती है। हमें हमारे खाने में प्रतिदिन हरी मिर्च का ही सेवन करना चहिए।