
SSB Jawan Rauf Ansari breaks down in front of the SP office in Mirzapur, pleading for justice as his house remains illegally occupied for four years.
मिर्जापुर में SSB जवान रयूफ अंसारी के घर पर अवैध कब्जा! चार साल से न्याय के लिए दर-दर भटक रहे जवान ने 22 मार्च को आत्मदाह की चेतावनी दी। क्या प्रशासन करेगा कार्रवाई? पढ़ें पूरी खबर।
मिर्जापुर,(Shah Times)।मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र में SSB जवान रयूफ अंसारी के मकान पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। जवान ने आरोप लगाया है कि गांव के दबंग संतोष कुमार ने उनके घर पर जबरन कब्जा कर लिया है, जिससे वह पिछले चार सालों से किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं। न्याय न मिलने से परेशान जवान ने अब 22 मार्च को आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।
कैसे हुआ घर पर कब्जा?
SSB जवान रयूफ अंसारी, जो वर्तमान में असम में तैनात हैं, ने बताया कि उन्होंने हलिया के देवरी बाजार में दो बिस्वा जमीन खरीदी थी और उस पर दो कमरों का मकान बनाया था। जब वह ड्यूटी पर चले गए, तब गांव के संतोष कुमार ने मकान पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया।
जवान का कहना है कि जब वह ड्यूटी से लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ मिला और संतोष कुमार ने मकान को अपने कब्जे में ले लिया था। जब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो प्रशासन ने मामला न्यायालय में लंबित होने का हवाला देते हुए कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।
चार साल से दर-दर भटक रहा जवान
रयूफ अंसारी का कहना है कि वह बीते चार सालों से अपने घर को खाली कराने के लिए पुलिस और प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, और अपने उच्चाधिकारियों तक को पत्र लिखा, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
इतना ही नहीं, आरोप है कि कब्जा करने वाला व्यक्ति उन्हें धमकी दे रहा है कि अगर उन्होंने अपना मकान वापस लेने की कोशिश की तो उन्हें एससी-एसटी एक्ट में फंसा दिया जाएगा और उनकी नौकरी भी चली जाएगी।
रोते हुए जवान ने दी आत्मदाह की चेतावनी
अपनी परेशानियों से तंग आकर जवान ने बीते दिनों मिर्जापुर एसपी ऑफिस में प्रार्थना पत्र दिया और न्याय की गुहार लगाई। इस दौरान उन्होंने रोते हुए कहा कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो 22 मार्च को डीएम ऑफिस के सामने आत्मदाह कर लेंगे।
जवान ने कहा, “मैं देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर खड़ा हूं, लेकिन प्रशासन मेरे घर की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है। मैं चार साल से न्याय की गुहार लगा रहा हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।”
15 लाख रुपये खर्च करने के बाद भी नहीं मिला न्याय
रयूफ अंसारी का कहना है कि उन्होंने अब तक अपने घर को वापस पाने के लिए 15 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए, लेकिन फिर भी उन्हें इंसाफ नहीं मिल रहा है। उनका परिवार भी इस मामले को लेकर डरा और सहमा हुआ है।
प्रशासन से न्याय की अपील
जवान ने जिलाधिकारी और एसपी से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है ताकि उन्हें न्याय मिल सके और वह अपने घर में वापस रह सकें। वहीं, मामले पर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
क्या प्रशासन जवान को न्याय दिला पाएगा? क्या 22 मार्च से पहले कोई ठोस कदम उठाया जाएगा? यह देखने वाली बात होगी।
SSBJawan #MirzapurNews #IllegalEncroachment #JusticeForSoldier #UPCrime #PropertyDispute #SelfImmolationThreat #UPPolice #SoldierStruggle #ViralNews #IndiaNews #उत्तरप्रदेश #मिर्जापुर #न्यायकीगुहार #कब्जामामला #SSB जवान