
ठंड और कोहरे की वजह से रेल और हवाई यातायात पर असर
नई दिल्ली। उत्तर भारत (North India) के कुछ हिस्सों में शीत लहर (cold wave) और कोहरा छाये रहने की वजह से सुबह एनसीआर में रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ा जिससे सैकड़ों यात्री हवाईअड्डे और रेलवे स्टेशनों पर घंटों प्रतीक्षारत हैं।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 28 ट्रेनें विलंब से चल रही है। हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Howrah-New Delhi Rajdhani Express) और भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Bhubaneswar-New Delhi Rajdhani Express) अपने निर्धारित समय से कम से कम चार से पांच घंटे देरी से चल रही है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
कोहरे के कारण दृश्यता भी कम हो गयी है, जिससे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) से उड़ान संचालन में देरी हुई और कुछ उड़ानें रद्द करनी पड़ी।
मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 6.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं वायु गुणवत्ता आज ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गयी। सुबह 08 .00 बजे आनंद विहार क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक 403 दर्ज किया गया।
मौसम विभाग (weather department) ने 26 जनवरी की सुबह तक पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh) और उत्तर प्रदेश (UP) के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाये रहने का अनुमान जताया है। जम्मू संभाग (Jammu division,), दिल्ली (Delhi), पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western UP) और झारखंड (Jharkhand) में कोहरे के असर से दृश्यता कम हुई है।







