जल्द पैसा कमाने के चक्कर में आईटीआई का छात्र बना स्मगलर,पहुंचा जेल
नैनीताल । उत्तराखंड (Uttarakhand) की नैनीताल पुलिस (Nainital Police) ने 10 लाख रुपये मूल्य की स्मैक के साथ देर रात को आईटीआई के छात्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी जल्द पैसे कमाने के लालच में नशा स्मगलर बन गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा (Prahlad Narayan Meena) के अनुसार ड्रग फ्री देवभूमि अभियान (Drug Free Devbhoomi Campaign) के तहत चोरगलिया पुलिस (Chorgaliya Police) को बीती रात को स्मैक तस्करी के बारे में सूचना मिली।
चोरगलिया थाना प्रभारी भगवान महर और विशेष अभियान समूह (SOG) प्रभारी अनीश अहमद (Anish Ahmed) की अगुवाई में पुलिस टीम ने देर रात को एमवीआर वन विभाग के बैरियर के पास अपना जाल बिछा दिया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
आरोपी को इसकी भनक नहीं लग पायी और वह पुलिस के जाल में फंस गया। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से 105 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी अभय निवासी ग्राम अमाऊ, खटीमा, ऊधमसिंह नगर आईटीआई का छात्र है।
वह अधिक पैसा कमाने के लालच में खटीमा से अपने दोस्त तुषार शर्मा (Tushar Sharma) से स्मैक खरीद कर लाया था और हल्द्वानी बेचने के लिये ले जा रहा था। आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मीणा ने बताया कि आरोपी पिछले कुछ समय से स्मैक तस्करी के धंधे में जुटा था। वह बाहर से स्मैक खरीद कर लाता था और हल्द्वानी (Haldwani) में छात्रों को स्मैक बेचता था। पुलिस लंबे समय से आरोपी पर नजर बनाये हुए थी।