Report by- Anuradha Singh
World Cup: भारत पाकिस्तान के मैच का इंतज़ार हर क्रिकेट प्रेमी बड़ी ही बेसब्री से करता है इस बार भी क्रिकेट प्रेमी भारत पाकिस्तान के 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे थे, की अब इस मैच की तारीख में बदलाव किया गया है, कब खेल जायेगा ये मैच और क्या है तारिख बदलने की वजह आइये आपको बताते है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने हाल ही में इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की है। टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.
वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है. यह महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था. लेकिन खबर आ रही है कि इस मैच की तारीख बदल दी गई है.
सूत्रों के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला अब एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. इनके अलावा वर्ल्ड कप शेड्यूल में कुछ और बदलाव भी हुए हैं. इन सभी बदलावों की घोषणा आज (31 जुलाई) को की जा सकती है। बता दें कि यह सारा बदलाव नवरात्रि पर्व के चलते किया जा रहा है। 15 अक्टूबर को नवरात्रि पर्व का पहला दिन आ रहा है.