
पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच
नई दिल्ली। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच (Old Pension Restoration Joint Forum) द्वारा पुरानी पेंशन बहाली (Restitution of old pension) के लिए अनिश्चित कालीन हड़ताल हेतु कर्मचारियों की राय जानने के लिए 21-22 नवंबर को गुप्त मतदान कराये जाने का प्रस्ताव पास हुआ था।

रेलवे के सबसे बड़े संगठन”आल इण्डिया रेलवेमेन्स फेडरेशन” (All India Railwaymen’s Federation) के आवाहन पर आज 21 नवंबर को “नार्दर्न रेलवेमेन्स यूनियन” (Northern Railwaymen’s Union) शाखा- दिल्ली सराय रोहिल्ला मे शाखा अध्यक्ष सोनू यादव (sonu yadav) के अध्यक्षता में सभी स्टेशनो के सभी विभागों (लोको,कामर्शियल, ट्रैफिक, सी & डबल्यू, टी एल/ए सी तथा पार्सल आदि) में कर्मचारियों द्वारा गुप्त मतदान शुरू कराया गया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
अभियान 22 नवंबर तक चलेगा। मतदान के आधार पर अनिश्चित कालीन हड़ताल हेतु कर्मचारियों की राय जानी जायेगी।
गुप्त मतदान में युवा और महिला कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और बहुत ही उत्साह के साथ मतदान किया। 22 नवंबर को भी मतदान करवाया जायेगा।