
India Vs Canada shahtimesnews
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और कनाडा की टीम पहली बार आमने–सामने खेलेगी, लेकिन फ्लोरिडा में लगातार बारिश और बाढ़ की संभावना बनी हुई है।
~ Gopi Saini
नई दिल्ली,( Shah Times ) । टी20 विश्व कप 2024 में आज शनिवार 15 जून को भारत (INDIA) और कनाडा (CANADA) के बीच वर्ल्ड कप का 33 वां मुकाबला होगा।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच जारी हैं। जिसके चलते आज यानी कि 15 जून 2024, शनिवार के दिन भारत बनाम कनाडा के बीच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम, लॉडरहिल में मैच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार रात 8:00 से शुरू होगा, जिसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी, लेकिन बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और कनाडा की टीम पहली बार आमने–सामने खेलेगी, लेकिन फ्लोरिडा में लगातार बारिश और बाढ़ की संभावना बनी हुई है। जिसके चलते आज भी अगर बारिश होती है, तो भारत और कनाडा के बीच होने वाला यह मुकाबला रद्द कर दिया जाएगा। वैसे भी भारतीय टीम सुपर 8 में पहुंच चुकी है। ऐसे में अगर भारत और कनाडा के बीच मैच रद्द भी होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा और भारत को 9 अंकों के साथ सुपर 8 में बरकरार रहेगा। वहीं, अगर भारत और कनाडा के बीच यह मैच खेला गया तो भारतीय टीम कनाडा को हराकर 10 अंक हासिल करना चाहेगी।