संसद परिसर में स्थित राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में की जिसमें विपक्ष के सभी दलों के नेता शामिल हुए
नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के मणिपुर (Manipur) का जायजा लेने गये प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने संसद की कार्यवाही शुरु होने से पहले संसद भवन (Parliament House) आज बैठक की और सदन में अपने अपने दल के नेताओं को मणिपुर (Manipur) के ताजा हालात से अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सदन के नेताओं के साथ यह बैठक यहां संसद परिसर में स्थित राज्यसभा (Rajya Sabha) में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge) के कक्ष में की जिसमें विपक्ष के सभी दलों के नेता शामिल हुए।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
गौरतलब है कि विपक्षी दलों के नेताओं के 20 सदस्यों से अधिक के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार और रविवार को मणिपुर (Manipur) का दौरा किया था और वहां विभिन्न राहत शिविरों में जाकर पीड़ित लोगों से बातचीत कर उनकी स्थिति का जायजा लिया और अपने दल के सदन के नेताओं को इस बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।