
हांगझोउ । भारत के सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh), शिव नरवाल (Shiva Narwal) और अर्जुन सिंह चीमा (Arjun Singh Cheema) की तिकड़ी ने गुरूवार को पुरूष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
भारत की निशानेबाजी टीम ने कुल 1734 के साथ चीन को एक अंक से पीछे छोड़ते हुए पुरूष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। वियतनाम को 1730 के स्कोर साथ कांस्य पदक मिला।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
सरबजोत (580) और अर्जुन (578) क्रमशः 5वें और 8वें स्थान पर रहे और व्यक्तिगत फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। शिवा (576) 14वें स्थान पर रहे।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें