
Top Indian military officials address the nation after successful anti-terror operation – Shah Times
ऑपरेशन सिंदूर: आतंक पर सर्जिकल वार के बाद भारत की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी
भारतीय सशस्त्र सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। पाक सेना के 40 सैनिक भी ढेर। सेना ने चेताया—यदि सहमति का उल्लंघन हुआ तो अंजाम बेहद गंभीर होंगे।
नई दिल्ली, (Shah Times): भारतीय सेना ने रविवार को स्पष्ट कर दिया कि ऑपरेशन सिंदूर के प्रमुख लक्ष्य हासिल कर लिए गए हैं और अगर पाकिस्तान ने सैन्य कार्रवाई रोकने की मौखिक सहमति का उल्लंघन किया, तो उसे इसके “गंभीर परिणाम” भुगतने होंगे।
तीनों सेनाओं के शीर्ष सैन्य संचालन अधिकारियों—लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई (थल सेना), एयर मार्शल ए.के. भारती (वायु सेना) और वाइस एडमिरल ए.के. प्रमोद (नौसेना)—ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की घोषणा की और पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी।
ऑपरेशन सिंदूर में आतंकवाद पर करारी चोट
भारतीय सेना ने खुलासा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 100 से अधिक आतंकवादियों को मारा गया, जबकि पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 जवानों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। हालांकि यह संख्या और भी अधिक हो सकती है, जिसका आकलन अभी जारी है। इस जवाबी कार्रवाई में भारत के 5 सैनिकों ने वीरगति पाई।
भारतीय जवाबी कार्रवाई रही योजनाबद्ध और सटीक
एयर मार्शल भारती ने कहा कि 6 मई की रात भारतीय वायुसेना ने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। पाकिस्तान द्वारा भारत की हवाई सीमा का उल्लंघन कर सैन्य और नागरिक ठिकानों पर ड्रोन हमले किए गए, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सफलतापूर्वक विफल किया। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणालियों—चकलाला, रफीकी, सकर, सरगोधा, जकुबाबाद सहित अन्य बेस को निशाना बनाया।
भारतीय नौसेना की भूमिका निर्णायक
वाइस एडमिरल प्रमोद ने बताया कि भारतीय नौसेना का कैरियर बैटल ग्रुप, सतही बल, और पनडुब्बी बेड़ा उत्तर अरब सागर में पूरी तैयारी के साथ तैनात है। नौसेना की आक्रामक तैनाती ने पाकिस्तान को रक्षात्मक मुद्रा अपनाने पर मजबूर कर दिया।
सीमा पर 21 आतंकी ठिकानों की पहचान
सेना ने जानकारी दी कि सीमा पार करीब 21 आतंकवादी ठिकानों की पहचान की गई है और आवश्यक होने पर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। ले. जनरल घई ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से बातचीत का प्रस्ताव आया था, जिस पर भारत सहमत हुआ, लेकिन पाकिस्तान ने शाम पांच बजे की सहमति का उल्लंघन कर फिर घुसपैठ की कोशिश की, जिसका जवाब सेना ने सख्ती से दिया।
भारतीय वायुसेना के सभी पायलट सुरक्षित
एयर मार्शल भारती ने स्पष्ट किया कि भले ही भारत ने पाकिस्तान के कुछ विमानों को गिराया हो, लेकिन भारतीय वायुसेना के सभी पायलट सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि “लड़ाई में नुकसान होना सामान्य है, परंतु भारत ने अपना लक्ष्य पूरी तरह प्राप्त कर लिया है।”
फिर चेतावनी: अगला कदम और भी प्रचंड होगा
सेना प्रमुख ने पश्चिमी कमांड के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की है। भारत ने स्पष्ट किया है कि यदि पाकिस्तान द्वारा कोई नया दुस्साहस किया गया, तो उसे प्रचंड और दंडात्मक जवाब मिलेगा। सेनाओं के पास हर स्थिति के लिए तैयार रणनीति और कार्य योजना मौजूद है।
#OperationSindoor, #IndianArmy, #IndianAirForce, #IndianNavy, #IndiaStrikesBack, #AntiTerrorOperation, #IndiaPakistanTension, #SurgicalStrike, #DefenceForces, #IndianMilitary, #CrossBorderTerrorism, #MilitaryAlert, #NationalSecurity, #LOCUpdates, #BreakingNews