
Foreign Secretary Vikram Misri briefing Indian MPs on Operation Sindoor before international diplomatic visits – Shah Times
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले के बाद भारत की आतंकवाद विरोधी नीति को वैश्विक मंच पर रखने के लिए सात सर्वदलीय संसदीय समूहों को विदेश दौरे पर भेजने की जानकारी दी। जानिए पूरी रणनीति और भारत का कूटनीतिक रुख
भारत की कूटनीति अब केवल सीमाओं पर नहीं, विश्व मंच पर भी दृढ़ता से सक्रिय
भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद के प्रति उसका रुख अब ‘नो टॉलरेंस’ पर आधारित है। लेकिन भारत की रणनीति केवल सैन्य कार्रवाई तक सीमित नहीं है। मंगलवार को विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सात सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडलों में से तीन को विस्तृत ब्रीफिंग देकर यह दर्शाया कि अब भारत वैश्विक समुदाय को पाकिस्तान की सच्चाई से अवगत कराने हेतु संगठित कूटनीतिक प्रयास कर रहा है।
सर्वदलीय एकता की छवि
राजनीतिक वैचारिक भिन्नताओं से परे जाकर, विभिन्न दलों के नेताओं का एक मंच पर आना इस बात का प्रमाण है कि आतंकवाद के मसले पर भारत एकजुट है। शशि थरूर से लेकर असदुद्दीन ओवैसी और एस.एस. अहलूवालिया तक – हर प्रतिनिधि ने एक स्वर में भारत की स्थिति को मजबूती से रखने का संकल्प जताया। यह एक नई शुरुआत है जहां विदेश नीति को केवल सरकार का हिस्सा नहीं, बल्कि संपूर्ण राष्ट्र की प्रतिबद्धता के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर की संप्रेषण रणनीति
विदेश सचिव ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि भारत ने किसी भी धार्मिक स्थल या नागरिक ठिकाने को निशाना नहीं बनाया। यह तथ्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बताना आवश्यक है, क्योंकि पाकिस्तान झूठा प्रचार कर रहा है। अमृतसर के हरमिंदर साहिब को निशाना बनाने की साजिश का पर्दाफाश इस बात का प्रमाण है कि पाकिस्तान की सोच कितनी विकृत और अमानवीय है।
थिंक टैंक्स और डिप्लोमैट्स से संवाद की अहमियत
इस बार भारत की रणनीति केवल सरकारों से संवाद तक सीमित नहीं, बल्कि थिंक टैंक्स, कूटनीतिज्ञों, और प्रबुद्ध समाज से सीधे जुड़कर ‘नैरेटिव वॉर’ लड़ने की है।
भारत का रुख अब केवल रक्षा में नहीं, बल्कि प्रहार करने में है – चाहे वो सैन्य हो या कूटनीतिक। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और झूठे प्रोपेगैंडा का जवाब सच्चाई और तथ्यों से दिया जाएगा।
VikramMisri #OperationSindoor #IndiaAntiTerrorStand #PahalgamAttack #IndianForeignPolicy #AllPartyDelegation #IndianParliament #GlobalDiplomacy #CounterTerrorism #ExposePakistan #IndianSecurity #ShahTimes #IndiaFightsTerror #ForeignAffairsIndia #IndiaForPeace #NationalSecurity #IndianDiplomacy #IndiaNews #ShahTimesReport #SouthAsiaPolitics