औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण जीएसटी विभाग की ओर से शुरू

औद्योगिक इकाइयां जीएसटी मापदंडों पर उतरे खरा

लुधियाना,(शाह टाइम्स)। देश की आर्थिक राजधानी महानगर लुधियाना ( Ludhiana) में लघु औद्योगिक इकाइयां होने के बाद सरकारी कोष में संपूर्ण जीएसटी ( GST) नहीं जाने से जीएसटी विभाग ने सभी फॉर्मो का औचक निरीक्षण करने का अभियान चलाया है। यह अभियान 2 माह तक चलेगी। 17 मई को विभाग की ओर से बहादुर के रोड पर होजरी इकाई में औचक निरीक्षण शुरू किया है। जीएसटी विभाग की टीम से इस बारे में बात करने पर उनका कहना है कि या उनका रूटीन का मामला है इसलिए कोई खास जानकारी नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि अभी औचक निरीक्षण शुरू हुआ है जब कोई फॉर्म पकड़ा जाएगा गलत करते हुए उसके बाद कार्रवाई होगी तब जानकारी दी जा सकती है।

औद्योगिक इकाइयां जीएसटी मापदंड पर उतरे खरा


जीएसटी विभाग की ओर से औद्योगिक इकाइयों के बाहर बोर्ड लगाने का निर्देश है जिस बोर्ड पर जीएसटी नंबर और फर्म का नाम औद्योगिक इकाई का स्थाई पता फोन नंबर आदि संलग्न होना चाहिए। औद्योगिक जीएसटी विभाग में जिस एड्रेस पर है जहां का लाइसेंस बना हुआ है वही का कागजात हो और वहीं पर और दोगी की खाई हो या शर्त लागू है। अगर किसी काय का एड्रेस कहीं और है और चल कहीं और है इसलिए उसे 50,000 जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।

किराए के मकान में चल रहे उद्योग इकाइ का सत्यापन जरूरी
जीएसटी विभाग की ओर से नियम है कि अगर आप होजरी इकाई का एड्रेस कहीं और का दे रखे थे और किराया का घर होने के बाद उसे चेंज करना है तो आपको जीएसटी विभाग से एड्रेस वगैरा सत्यापित करवाना होगा। विभाग के अधिकारी बताते हैं कि जो फॉर्म ऐसा नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


जीएसटी विभाग की 2 माह तक चलने वाली अभियान के बारे में अधिकारी सतविंदर सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा किया औद्योगिक इकाइयां जीएसटी के मापदंडों पर खरा उतरे इसलिए ही इस अभियान को चलाया जा रहा है।

~ राजकुमार शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here