कावड़ मेला ड्यूटी में चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका था स्कूटी सवार बालक
Imran chaudhary
देहरादून । नगर कोतवाली की धारा चौकी पर तैनात दरोगा विकेंद्र चौधरी ने कावड़ मेला ड्यूटी के दौरान घर से लापता हुए 12 वर्षीय एक बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा।सेक्टर पुलिस अधिकारी एसआई विकेंद्र चौधरी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ धनोरी तिरछा पुल पर ड्यूटी में मौजूद थे तो एक 12 वर्षीय बालक स्कूटी पर धनोरी की ओर से बहादराबाद जा रहा था शक होने पर दरोगा ने उसे रोका और पुछताछ की तो बालक पुलिस को गुमराह करने लगा।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
बालक ने अपना नाम सूर्य दुग्गल पुत्र मनु दुग्गल निवासी दुग्गल कॉटेज गिल कॉलोनी थाना सदर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उ बताया। दरोगा विकेंद्र चौधरी ने जब बालक से पूछताछ की और उसने कुछ नहीं बताया तो स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर 11 बीएन 2248 के माध्यम से ई चालान मशीन से घर का नंबर पता कर उस पर संपर्क किया गया तो उक्त बालक की माता सीमा दुग्गल से बात हुई तो पता चला की रविवार से लापता है। काफी तलाश करने पर बालक नहीं मिला। इस संबंध में एसएचओ सदर जनपद सहारनपुर से दरोगा ने बातचीत की और परिजनों को बुलाकर लापता हुआ बच्चे को उनके सुपुर्द किया।