
दोस्तों संग मसूरी के होटल में रूका था
शाह टाइम्स ब्यूरो
मेरठ। मेरठ में तैनात रुड़की आदर्श नगर (Roorkee Adarsh Nagar) निवासी सत्या कुमार चौधरी के बेटे की हत्या कर उसका शव बेड में छुपा दिया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। वह दोस्तों साथ मसूरी के होटल में रुका था
दरोगा सत्या कुमार चौधरी का 24 साल का बेटा कपिल चौधरी (Kapil Chaudhary) उत्तराखंड (Uttarakhand) के मसूरी (Mussoorie) के भट्टा गांव में अपने दोस्तों संग एक होम स्टे होटल में शनिवार को रुकने गया था। रविवार को उसका शव बरामद हुआ है। आशंका है कि साथ ठहरे एक युवक और युवती ने उसकी हत्या की है।
रुड़की आदर्श नगर (Roorkee Adarsh Nagar) निवासी सत्या कुमार चौधरी मेरठ (Meerut) में दरोगा हैं। उनका बेटा कपिल निजी गाड़ियां चलाता है। शनिवार को बेटा मसूरी (Mussoorie) , भट्टा गांव के चायरोटी सेवन नाइट होम स्टे में एक युवक और एक युवती के साथ कार से पहुंचा था। तीनों ने होटल का कमरा नंबर 106 बुक किया था। पहले तीनों ने रेस्टोरेंट में खाना खाया और फिर सोने के लिए कमरे में चले गए।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
रविवार सुबह जब होटल स्टाफ बाहर आया तो होम स्टे के बाहर से इन लोगों की कार गायब थी। स्टाफ ने जब रूम चेक किया तो देखा कमरे में बेड के नीचे खून बिखरा था। बेड खोला तो उसमें युवक की लाश बरामद हुई। शव से खून बह रहा था। धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या की गई। लाश की पहचान कपिल चौधरी के रूप में हुई। जबकि कपिल के साथ आई लड़की, लड़का दोनों गायब थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। होटल के सीसीटीवी चेक किए गए तो देखा कि कपिल के साथ आया लड़का और लड़की सुबह चार बजे ही कार लेकर होटल से चले गए।
पुलिस ने रुम सील कर दिया और सीसीटीवी, मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच कर रही है। इसके साथ ही परिजनों को सूचना भी दी है। पुलिस ने होटल रिकार्ड चेक किया तो यह कमरा कपिल ने ही अपने नाम से बुक कराया था। साथ आए युवक और का नाम रजिस्टर में नहीं है। इसलिए वो कौन थे पहचान नहीं हो पाई। कार भी कपिल के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जिसे कपिल चलाता था। पुलिस के अनुसार भागे गए युवक और युवती की लोकेशन हरिद्वार में मिली है। जिसके आधार पर जांच की जा रही है।
थाना पुलिस ने युवक, युवती की फोटो शेयर की है। मेरठ से मृतक के पिता, परिजन भी मसूरी चले गए।