
इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा हमास से ऐसी कीमत वसूलेंगे कि उनकी नस्ले दशकों तक याद रखेंगी
Tel Aviv । इज़रायल और हमास की जंग के दरमियान इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू( benjamin netanyahu) ने कहा कि हमास ने हम पर हमला करके हिस्टॉरिक मिस्टेक की है। हम इसकी ऐसी कीमत वसूलेंगे जिसे हमास और इजराइल के दूसरे दुश्मनों की नस्ले दशकों तक याद रखेंगी।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू( benjamin netanyahu) ने कहा कि हम वार नहीं चाहते थे। हम पर बहुत बेरहम तरीके से यह थोपा गया। हमने भले की जंग शुरू की हो, लेकिन इसका आख़िर हम ही करेंगे।
इजराइल सिर्फ अपने लोगों के लिए नहीं बल्कि वहशत के खिलाफ खड़े हर मुल्क के लिए लड़ रहा है।
इजराइल और हमास की जंग के चौथे दिन अब तक 800 इजराइलियों की मौत हुई है। वहीं इजराइल की जवाबी कार्रवाई में 500 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, 2000 से ज्यादा ज़ख्मी हैं। 9 अक्टूबर को इजराइल हकुमत ने अपनी आर्मी को पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे के हुक्म दिया है।
इजराइल ने 1 लाख सैनिकों को गाजा बॉर्डर पर तैनात किया है। साथ ही 3 लाख सैनिकों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। इजराइल के डिफेंस मिनिस्टर योव गैलेंट ने ऑफिसर्स को गाजा पट्टी में खाना, पानी, बिजली और फ्यूल की सप्लाई बंद करने के भी हुक्म दिया हैं।
वहीं, इजराइल में अमेरिका के 11 और ब्रिटेन के 10 बाशिंदों की मौत हुई है। इससे पहले फ्रांस, जर्मनी और यूक्रेन ने भी हमास के अटैक में अपने बाशिंदों के मारे जाने की तसदीक की थी। हालांकि, सेना ने बॉर्डर के इजराइली इलाकों को हमास के लड़ाकों से छुड़ा लिया है।
हालांकि, फिलिस्तीन की तरफ से अभी भी लड़ाके इजराइल में घुस रहे हैं। दूसरी तरफ, हमास ने दावा किया है कि इजराइल की तरफ से किए गए हमलों में 4 इजराइलियों की भी मौत हुई है। ये हमास की कैद में थे। इजराइल की एयरफोर्स ने रात भर हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के 500 वॉर रूम तबाह किए।
लेबनान के संगठन हिजबुल्लाह ने अमेरिका को धमकी दी है। उसने कहा है- अमेरिका ने अगर सीधे तौर पर जंग में दखल दिया तो वो मिडिल ईस्ट में अमेरिकी ठिकानों पर हमला कर देंगे। फिलिस्तीन यूक्रेन नहीं है।
हमास ने दावा किया है कि उन्होंने 130 लोगों को अगवा किया है। इन्हें गाजा पट्टी में सुरंगों में रखा है। वह इन हॉस्टेजेस का इस्तेमाल ह्यूमन शील्ड के तौर पर करेगा, ताकि इजराइल हमला करे तो उसके ही बाशिंदे मारे जाएं। इजराइल की डिफेंस फोर्स ने बताया है कि बंधकों में महिलाएं, बच्चे और परिवार शामिल हैं।
इधर, अमेरिका ने इजराइल को मिलिट्री सपोर्ट देने की बात कही है। US डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने कहा- मदद के लिए हमारे जहाज और फाइटर प्लेन इजराइल की तरफ बढ़ रहे हैं। हमने USS जेराल्ड आर फोर्ड एयरक्राफ्ट कैरियर (वॉरशिप) को अलर्ट कर दिया है।
Israel , Hamas, Israeli , Benjamin Netanyahu said , historic mistake , America,