स्कीन की सुंदरता बनाए रखने के लिए बेहद फायदेमंद होता है गुड़हल का फूल?

गुड़हल का फूल देखने में तो सुंदर होता ही है साथ ही साथ यह हमारी स्किन की भी सुंदरता बनाए रखने में सहायक होता है। स्किन पर इस फूल का असर बोटॉक्स की तरह होता है। यह स्किन में कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करता है जिससे स्किन यंग और ग्लोइंग नजर आती है। आईए जानते हैं कैसे फायदेमंद होता है स्कीन के लिए गुड़हल का फूल?
हेल्दी और ग्लोइंग स्किन किसी की भी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करती है। इसके लिए आज कल कई तरह के महंगे क्रीम, लोशन से लेकर ट्रीटमेंट तक करवाए जाते हैं। हालांकि महंगे क्रीम और ट्रीटमेंट की जगह कई नैचुरल चीजों से मनचाहा रिजल्ट पाया जा सकता है। कई तरह के फूलों और पत्तियों का इस्तेमाल लंबे समय से किया जाता रहा है। ऐसा ही एक फूल है, जो स्किन से लेकर हेयर केयर में काफी ज्यादा यूज किया जाता है। दरअसल स्किन पर इस फूल का असर बोटॉक्स की तरह होता है। यह स्किन में कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करता है जिससे स्किन यंग और ग्लोइंग नजर आती है। आइए जानते हैं स्किन केयर में गुड़हल के फूल के फायदे?…
गुड़हल के फूल में पाए जाने वाले तत्व
गुड़हल के फूल में पोटेशियम, थियामीन, मैलिक एसिड और पाइथन मौजूद होता है और ये सभी स्किन हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इसमें मौजूद एंटी बैक्टेरियल गुण स्किन को इंफेक्शन में बचाने और जल्दी हील करने में मदद करता है।
गुड़हल वाटर कैसे बनाएं
जैसे गुलाब जल बनाया जाता है, इसी प्रकार गुड़हल जल भी बनाया जाता है। गुड़हल वाटर बनाने के लिए बर्तन में पानी उबालें और इसमें दो से तीन गुड़हल के फूल डाल लें। पानी उबल जाने के बाद ठंडा होने के लिए रख दें। पानी के ठंडा हो जाने पर उसका यूज चेहरे को धोने के लिए करें। यह टोनर की तरह काम करता है और इससे त्वचा पर निखार आ जाता है। गुड़हल के फूल के इस पानी को शीशी में भरकर कुछ दिनों के लिए स्टोर भी कर सकते हैं और सोने से पहले कॉटन की मदद से फेस पर अप्लाई कर सकते हैं। स्टोर करने के लिए गुड़हल के फूल का पानी बनाने के लिए मिनरल वाटर का यूज करें।
गुड़हल फेस पैक कैसे बनाएं?
स्किन केयर के लिए गुड़हल के फूल का फेसपैक बनाकर भी यूज किया जाता है। गुड़हल के फूल का फेस पैक बनाने के लिए गुड़हल के फूल को अच्छी तरह से साफ कर पीस कर पेस्ट बना लें। इसमें दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी और दो चम्मच दही मिलाएं और पेस्ट लगाने से पहले कुछ बूंद गुलाब जल मिलाएं। फेस पैक को फेस पर अप्लाई करें और सूखने पर साफ करें। इस फेस पैक का कुछ समय यूज करने के बाद स्किन पर बदलाव साफ नजर आने लगेगा। इस फेस पैक को सप्ताह में दो से तीन बार लगाया जा सकता है। गुड़हल का फेस पैक हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन अगर आपको गुड़हल के फूल से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
गुड़हल फेस पैक के क्या फायदे हैं?
त्वचा को साफ करना
गुड़हल का फेस पैक स्किन की गहराई से सफाई करता है और डेड स्किन सेल्स को हटाता है।डेड स्किन सेल्स साफ हो जाने से स्किन साफ ओर ग्लोइंग हो जाती है।
पिंपल्स और मुंहासे कम करने में सहायक
गुड़हल के फूल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स और मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं।
स्किन को ठंडक देना
गुड़हल के फूल का फेस पैक स्किन को ठंडक देता है इससे जलन और इचिंग की परेशानी कम होती है।
आंखों की डार्क सर्कल्स कम करना
गुड़हल के फूल के फेस पैक से आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद मिलती है।
स्किन टाइट होना
गुड़हल के फूल का फेस पैक स्किन को टाइट करने में मदद कर रिंकल्स को कम करता है।





