मराठा मंदिर में अब तक सबसे लंबी चलने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल है। इस फिल्म के हर एक सीन और डायलॉग्स भी तकरीबन फैंस को याद हो चुके हैं
मुंबई । बॉलीवुड (Bollywood) में कई ऐसी फिल्में हैं जो सदा बहार हैं और उन बेहतरीन फिल्मों का कोई मुकाबला नहीं है,अगर उन्हें आज भी देख लिया जाए तो नई जैसी लगती है, कुछ ऐसी ही फिल्म है ‘ दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ‘ (Dilwale Dulhania Le Jayenge) जो आज भी बेहद दिलचस्प और ताज़ा तरीन लगती हैं । शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजोल की जोड़ी आज भी बहुत पसंद की जाती है।
डीडीएलजे (DDLJ) लगातार फैंस का दिल जीत रही है। मराठा मंदिर में अब तक सबसे लंबी चलने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल है। इस फिल्म के हर एक सीन और डायलॉग्स भी तकरीबन फैंस को याद हो चुके हैं।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अब हाल ही में काजोल (Kajol) ने डीडीएलजे (DDLJ) फिल्म के सेट की शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की दिलचस्प बात शेयर की है, काजोल (Kajol) ने बताया है कि कैसे उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge) के पोस्टर के लिए शूटिंग की थी, जिसमें शाहरुख ने काजोल को कंधे पर उठा रखा था।
काजोल ने कहा कि जब उन्होंने यह शूट किया था, ‘शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने प्यार से मुझे अपने कंधे पर बैठाया और मुझे बिल्कुल भी भारी महसूस नहीं कराया।’ उन्होंने मजाक में कहा कि पोस्टर में और उस वक्त, यह सब अच्छा और मजेदार लग रहा था, हालांकि बाद में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का कंधा फ्रीज हो गया होगा।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजोल (Kajol) ने न सिर्फ डीडीएलजे (DDLJ) में बल्कि बाजीगर (Bajigar) , करण-अर्जुन (Karan-Arjun) , कुछ-कुछ होता है (Kuch kuchh Hota hai), कभी खुशी कभी गम , दिलवाले और भी कई फिल्मों में साथ काम किया है।