
कपिल शर्मा डिजिटल प्लेटफार्म
मुंबई । जाने माने कॉमेडियन अभिनेता कपिल शर्मा (Kapil Sharma) डिजिटल प्लेटफार्म पर अपना नया शो ला रहे है।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने नए शो का पहला प्रोमो साझा किया। इसमें कपिल शर्मा कहते हैं कि घर बदला है परिवार नहीं।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के नए शो में भी उनके पुराने शो से जुड़े कलाकार कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek), कीकू शारदा (Kiku Sharda), राजीव ठाकुर (Rajeev Thakur) और अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) होंगे। यह शो उनके पुराने शो द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma) शो से अलग होगा।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
कपिल के नए शो को लेकर नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix india), कंटेंट की वाइस प्रेसीडेंट मोनिका शेरगिल (Monika Shergill) ने कहा, कपिल की कलात्मक विरासत और कॉमेडी ने उन्हें इतने वर्षों में घर-घर तक पहुंचा दिया है।
हमें उनके साथ काम करने और उनके साथियों के साथ नेटफ्लिक्स (Netflix) पर एक बिल्कुल नया शो लाने पर बहुत गर्व है। कपिल अब अपने नए पते से दुनिया भर के दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।