नई दिल्ली,(Shah Times)। हाल फिलहाल में कई नेताओं को मिले सीबीआई और ईडी के नोटिस को लेकर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने तंज करते हुए कहा है कि बीजेपी बहुत अच्छा काम कर रही है.
दिल्ली (Delhi) से लेकर देश के दूसरे राज्यों के नेताओं को अलग-अलग मामलों में मिल रही सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) की नोटिस को लेकर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है. जहां हाल ही में यूपी (UP) में बाहुबली नेता पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और पूर्व विधायक अशरफ (Ashraf) की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या को लेकर भी विपक्षी दलों ने बीजेपी (BJP) पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं।
इससे पहले अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) के एनकाउंटर पर भी सवाल उठे. इन मामलों को लेकर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने एक निजी टीवी चैनल से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जवाब दिया है, साथ ही सिब्बल ने बीजेपी पर तानाशाही करने का भी आरोप लगाया है।
इस दौरान उनसे जब पूछा गया कि आखिर बीजेपी ऐसा क्या कर रही है, जिससे आपको यह तानाशाही लग रही है? इस सवाल के जवाब पर कपिल सिब्बल ने तंज करते हुए कहा, “बीजेपी बहुत अच्छा काम कर रही है आज मीडिया का मुंह बंद कर रही है. बीजेपी का एजेंडा मेन स्ट्रीम मीडिया चला रहा है यह बहुत अच्छा काम है जहां-जहां कोई भी विपक्ष का नेता है, वहां ईडी भेज दी जाती है. यह बहुत अच्छा काम है. जहां लगता है कि इसे सीबीआई के फंदे में डालना है, वहां सीबीआई नोटिस भेज देती है. यह तो बड़ा अच्छा काम है.
अब झारखंड में सरकार गिराने में लगी है भाजपा
कपिल सिब्बल ने आगे कहा, “झारखंड में सरकार गिराने में लगे हैं. छत्तीसगढ़ में सरकार गिराने में लगे हैं. जहां-जहां सरकार गिरा रहे हैं, वह बड़ा अच्छा काम है मीडिया के लिए भी नोटिफिकेशन जारी कर दी कि कौन-सा कंटेंट सोशल मीडिया में दिखाया जाएगा? यह तो बहुत अच्छा काम हो रहा है. एनकाउंटर बहुत अच्छा काम है”
अतीक अहमद की हत्या पर क्या बोले कपिल सिब्बल?
हाल ही में उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद की हत्या और उसके बेटे असद अहमद के एनकाउंटर के मामले में वकील के तौर पर कपिल सिब्बल ने कहा, “कोई भी आरोपी जब अगर कस्टडी में हो. पुलिस का मतलब क्या है? पुलिस का काम ही हिरासत में लिए गए आरोपी को सुरक्षा मुहैया करवाना है. रात को 10:30 बजे कौन सी मेडिकल इमरजेंसी थी? जो उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. यह तो कोई नहीं पूछ रहा कि डॉक्टर क्यों जेल में नहीं गया? दोनों भाईयों को एक साथ इमरजेंसी कैसे पड़ गई? फिर जब पुलिस लेकर गई, तो बाकी लोगों को कैसे पता चला? जब मामला इतना सेंसिटिव हो. आरोपी सुप्रीम कोर्ट तक गया था कि मुझे जान का खतरा है. पुलिस को भी मालूम था. तब उसे रात के अंधेरे में क्यों लाया गया?”
‘तीनों आरोपी वहां एक साथ कैसे पहुंच गए’
कपिल सिब्बल ने कहा, “ऐसे मामले में तो किसी को पता भी नहीं चलता कि कैसे अस्पताल पहुंचा? फिर उन्होंने अस्पताल के गेट पर उन्हें दरवाजे से बहुत दूर उतारा. मीडिया भी वहीं था तीनों वहां एक साथ कैसे पहुंच गए? फिर तीनों जय श्रीराम बोलते रहे. कोई भी गैंगस्टर हो, कुछ भी हो. जैसे कसाब. कसाब तो टेररिस्ट था. हमारे कई बेकसूर लोग मारे गए. उसका भी ट्रायल हुआ. उसे भी गोली मारी जा सकती थी, लेकिन उसका ट्रायल हुआ. उसके पास वकील नहीं था. सरकार ने उसे वकील दिया. अगर आप किसी के विरोध में हैं तो आप बयान देते हैं कि देखिए कितने लोग खुश हैं? लोग खुशी मना रहे हैं. लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता.”
Breaking, National, Rajya Sabha MP Kapil Sibal , BJP , CBI , ED , Shah Times,शाह टाइम्स