
कभी खुशी कभी गम के 22 साल पूरे करण जौहर ने की पुरानी यादें की शेयर
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ (Kabhi Khushi Kabhie Gham) के प्रदर्शन के 22 साल पूरे हो गये हैं।
करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म’कभी खुशी कभी गम’ (Kabhi Khushi Kabhie Gham) 14 दिसंबर 2001 को रिलीज हुयी थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जया बच्चन (Jaya Bachchan), शाहरुख खान (ShahRukh Khan), काजोल (Kajol), करीना कपूर खान (KareenaKapoorKhan), ऋतिक रौशन (Hrithik Roshan) ने मुख्य भूमिका निभायी थी।फिल्म कभी खुशी कभी गम के 22 साल पूरे होने पर करण जौहर ने कुछ पुरानी यादें फैंस के साथ शेयर की।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, मेरा साल का रिमाइन्डर यही है कि बस अपने परिवार को ढ़ेर सारा प्यार दें। मेरे दर्शकों ने जिन्होंने 22 साल के बाद भी कभी खुशी कभी गम की स्पिरिट हो जिंदा रखा हुआ है।इस फिल्म की कास्ट अमित जी, जया जी, शाहरुख भाई, काजोल, डुग्गु-बेबो के साथ-साथ सभी को कास्ट और क्रू का बहुत-बहुत धन्यवाद इस जर्नी को यादगार बनाने के लिए।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
काजोल ने एक वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham) के 22 साल पूरे। एक और शब्द, लेकिन कभी न खत्म होने वाली लॉन्ग लास्टिंग यादें। इस फिल्म की शूटिंग के लिए यश अंकल ने फिल्मीस्तान स्टूडियो में एक परमानेंट मेकअप रूम बनवाया थे, क्योंकि इतनी बड़ी कास्ट के लिए वैनिटी वैन भी काफी नहीं थी।
करण जौहर फिल्म के सेट पर शुरुआती दिनों में डिहाइड्रेशन की वजह से बेहोश हो जाते थे, क्योंकि सच में वहां पर बहुत ही गर्मी थी।इस फिल्म से आर्यन खान ने स्क्रीन पर अपना डेब्यू किया था। मुझे लगता है ये मेरा भी पहला ही कमबैक था। ये पहली बार था जब मैं एक बड़े से पिरामिड के सामने खड़ी हुई थी और सच में उसे मेरी आत्मा महसूस कर पा रही थी। तो हां, ये फिल्म सच में जिंदगी और सिनेमा दोनों ही मायनों से बहुत बड़ी फिल्म है।