करीना कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘जाने जान’ का फर्स्ट पोस्टर जारी किया है इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, रोमांच बस आने ही वाला है और यह 3 दिनों में आपके पास आ रहा है
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) की आने वाली फिल्म ‘जाने जान’ (Jaane jaan) का पोस्टर रिलीज हो गया है।
करीना कपूर फिल्म ‘जाने जान’ (Jaane jaan) से ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू कर रही हैं। जाने जान’ (Jaane jaan) का टीजर हाल ही रिलीज हुआ था। अब फिल्म ‘जाने जान’ (Jaane jaan) का पोस्टर रिलीज हो गया है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर ‘जाने जान’ (Jaane jaan) का फर्स्ट पोस्टर जारी किया है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, रोमांच बस आने ही वाला है और यह 3 दिनों में आपके पास आ रहा है।’जाने जान’ (Jaane jaan) का ट्रेलर 5 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।
जाने जान को सुजॉय घोष के निर्देशन में बनाया गया है। इस फिल्म की कहानी एक जापानी उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ (The Devotion of Suspect x) से ली गई है।