
करनी सेना नेशनल प्रेसिडेंट हत्याकांड
जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा (Umesh Mishra) ने गोगामेडी हत्याकांड (Gogamedi Massacre) के दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लेने पर पुलिस टीम को बधाई दी हैं।
इस मामले के दोनों आरोपियों के चंडीगढ़ (Chandigarh) से पकड़ लेने पर मिश्रा ने जयपुर पुलिस (Jaipur Police) कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ (Biju George Joseph,), इस मामले में गठित एसआईटी के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एनएम एवं एसआईटी प्रमुख अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश विश्नोई एवं टीम को बधाई दी हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
मिश्रा ने इसे इंटर स्टेट पुलिस समन्वय एवं सहयोग का अनुपम उदाहरण बताया है। उन्होंने सहयोग एवं समन्वित प्रयास के लिए दिल्ली पुलिस और सहयोग के लिए हरियाणा पुलिस को भी धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि गत पांच दिसंबर को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की जयपुर (Jaipur) में उनके घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले पुलिस ने शूटर रोहित राठौड़ एवं नितिन फौजी को शनिवार देर रात चंडीगढ़ से पकड़ लिया जबकि इससे पहले इनकी मदद करने वाले आरोपी रामवीर जाट को हरियाणा के महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया गया था।